महाकुंभ (Mahakumbh) से सुर्खियों में आईं मोनालिसा भोसले को लेकर बन रही फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' अब विवादों में घिर गई है. इस फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिनमें एक यूट्यूबर भी शामिल है. आरोप है कि ये लोग फिल्म को रोकने और बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. अंबोली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक, जिन पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, उन्होंने निर्देशक मिश्रा पर फिल्म के बजट और अन्य मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें से एक ने दावा किया कि मिश्रा की कोई भी फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई और वे 16 साल की मोनालिसा के करियर को बर्बाद कर देंगे.
सनोज मिश्रा ने आरोपों को बताया झूठा
सनोज मिश्रा ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि एक गिरोह उनके खिलाफ गलत खबरें फैला रहा है और उनकी फिल्म को रोकना चाहता है. उन्होंने कहा, 'ये लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. वे नहीं चाहते कि मोनालिसा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बने.'
महाकुंभ से फिल्मी दुनिया तक
मोनालिसा भोसले, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं. वह सालों से नर्मदा नदी के किनारे किला घाट पर रुद्राक्ष की मालाएं बेचती थीं. जनवरी में महाकुंभ के दौरान एक कंटेंट क्रिएटर ने उनकी वीडियो बनाई, जिससे वह वायरल हो गईं. उनकी लोकप्रियता बढ़ते ही सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन कर लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे विवाद के बाद फिल्म का भविष्य क्या होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh Viral Girl Monalisa
महाकुंभ की Viral गर्ल मोनालिसा की फिल्म पर विवाद, डायरेक्टर ने यूट्यूबर समेत 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला