डीएनए हिंदी: Femina Miss India: देश को अपनी नई मिस इंडिया (Miss India) मिल गई है. कर्नाटक की सिनी शेट्टी ( SIni Shetty) ने फेमिना मिस इंडिया 2022 (Femina Miss India) का ताज अपने नाम कर लिया है. 21 साल की सिनी ने 31 फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए ये क्राउन अपने नाम जीता है. राजस्थान की रूबल शेखावत (Rubal Shekhawat) मिस इंडिया 2022 में फर्स्ट रनर अप घोषित हुईं, जबकि यूपी की शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) को सेकेंड रनर अप रहीं. मुंबई में JIO वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत कर शाम में चार चांद लगा दिए थे. 

इस बार इस मिस इंडिया के कम्पटीशन में 31 हसीनाओं के बीच कांटे की टक्कर रही. देश के कई राज्यों की विजेता मॉडल मैदान में उतरीं थीं पर कर्नाटक की 21 साल की सिनी शेट्टी ने को क्राउन पहनाया गया. उन्हें पिछले साल की विनर रहीं मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने ताज पहनाया था. 6 जजों के पैनल के लिए विजेता चुनना मुश्किल था पर आखिरकार देश को मिस इंडिया मिल गई. इस बार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), डीनो मोरिया (Dino Morea), राहुल खन्ना (Rahul Khanna), रोहित गांधी (Rohit Gandhi) और शामक डावर (Shiamak Davar) जजों के पैनल में शामिल रहे. क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी इस पैनल में मौजूद रहीं.

3 जुलाई की शाम को मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सेलेब्स का भी जलवा देखने को मिला. इस इवेंट में गोल्डन डीप नेक ट्रांसपेरेंट गाउन में मलाइका अरोड़ा बेहद ग्लैमरस लग रहीं थीं. वहीं ये साल एक्ट्रेस नेहा धूपिया के लिए भी बेहद खास रहा. उन्हें मिस इंडिया बने 20 साल हो गए हैं. उनकी इस सफलता को भी सेलिब्रेट किया गया. नेहा इस इवेंट में सिल्वर कलर के गाउन में नजर आईं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) का लुक भी काफी एलीगेंट लग रहा था.

ये भी पढ़ें: Neena Gupta Birthday: अनदेखी तस्वीर में मां Neena Gupta की गोद में खेलती नजर आईं Masaba Gupta | PICS

बता दें खूबसूरत होने के साथ सिनी के पास अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री है. वो सीएफए (Charted Finance Analyst) कर रही हैं. 4 साल की उम्र में उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था. 14 साल में वो भरतनाट्यम डांसर बन गई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Femina Miss India World 2022 title won by Sini Shetty from Karnataka
Short Title
Femina Miss India Sini Shetty ने अपने नाम किया मिस इंडिया 2022 का ताज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Femina Miss India 2022
Caption

Femina Miss India 2022

Date updated
Date published
Home Title

Miss India 2022: इस हसीना ने अपने नाम किया मिस इंडिया का ताज, 31 फाइनलिस्ट को दी थी मात