डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दमदार एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का मोस्ट अवेटेड शो 'फर्जी' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुका है. इसके साथ ही ट्विटर पर इसे लेकर रिएक्शन्स आने भी शुरू हो गए हैं. शो में जहां शाहिद कपूर और विजय सेतुपति लीड रोल निभा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर राषि खन्ना (Rashi Khanna), केके मेनन (Kay Kay Menon) और  जाकिर हुसैन भी इसमें अहम किरदार निभाते नजर आए. 'फर्जी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटिड थे वहीं, अब जब ये शो स्ट्रीम हो चुका है तो इसे लेकर फैंस का कैसा रिएक्शन है आइए जानते हैं इसके बारे में-

बता दें कि शाहिद कपूर ने 'फर्जी' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है. शो में वे 'सनी' का किरदार निभा रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर शाहिद की शानदार एक्टिंग के मुरीद हो गए. फर्जी देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग के साथ किरदार में जान फूंक दी है. इसी कड़ी में तारीफ करते हुए जहां एक यूजर ने शाहिद को  'बॉलीवुड का वन ऑफ द बेस्ट और फाइनेस्ट एक्टर' बताया है तो दूसरे ने लिखा, 'फर्जी देखकर मजा ही आ गया. एक्टिंग, स्टोरी, स्क्रीनप्ले सब बहुत अच्छा है.' तीसरे ने लिखा, 'फर्जी के तीसरे एपिसोड पर हूं और आपकी परफॉरमेंस और स्क्रीन प्रेजेंस पर अटक गया हूं. जस्ट वाओ!'

यह भी पढ़ें-  100 फिल्मों से रिजेक्ट हुए थे Shahid Kapoor, खाने को भी नहीं होते थे पैसे  

यहां देखें लोगों का रिएक्शन-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नेटिजन्स ने विजय सेतुपति और जाकिर हुसैन के बीच चल रही मजेदार डायलॉगबाजी की भी तारीफ की. इसी कड़ी में एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाईसाब, इन दोनों के बीच में जब भी कन्वर्सेशन हुई है, हंस हंस कर पेट दुख गया. दोनों एक दूसरे की फेक रिस्पेक्ट करते हैं और मुंह पर बेज्जती भी.' बता दें कि शो में विजय सेतुपति एक कोप के किरदार में हैं जबकि जाकिर हुसैन एक पॉलिटिशियन का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं.

 

 

 

वहीं, तमाम रिएक्शन्स देख कर साफ कहा जा सकता है कि राज एंड डीके का ये शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान Shahid Kapoor को लगी चोट, होंठ पर आए 25 टांके

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Farzi Twitter reactions Fans love Shahid Kapoor intensity call Vijay Sethupathi a gem
Short Title
Farzi: फिर Shahid Kapoor की एक्टिंग के मुरीद हुए लोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
'फर्जी' में Shahid Kapoor-Vijay Sethupathi की एक्टिंग पर फिदा हुए लोग
Date updated
Date published
Home Title

Farzi में शाहिद कपूर ने दिखाई कमाल की एक्टिंग, विजय सेतुपति और जाकिर हुसैन की कॉमेडी ने कर दिया पागल