समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got latent) विवादों में है. बीते दिनों शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) सहित कई कुछ कॉमेडियन और इन्फ्लुएंसर्स ने शिरकत की थी. इस दौरान रणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसको लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर एक विवादित बयान दिया था ऐसे में उनकी खूब आलोचना हो रही है. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते नजर आए. हालांकि इसके पीछे सच्चाई कुछ और है.
फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया जिन्हें लोग बीयर बाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं, उनका एक विवादित बयान सामने आया था. इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर के बयान को लेकर हंगामा मच रहा है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके साथ ही इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया था. वहीं रणवीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रोते नजर आए.
इसको बुरा उसका नहीं लग रहा जो इसने बोला, इसे बुरा इसलिए लग रहा है क्योंकि इसका पूरा काम बंद हो गया 🤬#RanveerAllahbadia#RanveerAllahbadiaControversy pic.twitter.com/0Coa6sU4qn
— Anuradha Mishra (Modi's Family) (@Anuradham1805) February 12, 2025
रणवीर का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा 'मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया, आई जस्ट फील डम्ब गिल्टी. पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.' खबरों की मानें तो वायरल वीडियो क्लिप रणवीर के एक पुराने वीडियो ब्लॉग का है.
ये भी पढ़ें: समय रैना या रणवीर इलाहाबादिया, किसके पास है ज्यादा पैसा?
रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर ऐसा गंदा जोक किया था जिसके बाद लोग इतने ज्यादा भड़क गए कि उनकी हर जगह थू-थू हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'मुंह काला कर गधे पर घुमाओ', Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर फूट मुकेश खन्ना का गुस्सा, कर डाली ऐसी डिमांड
क्या है पूरा मामला
रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटंट में पहुंचकर कुछ ऐसा कहा था जिसको लेकर बवाल मच गया. उन्होंने शो में पैरेंट्स और महिलाओं को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. विवाद के चलते अब इस एपिसोड का वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia
Fact Check: India's Got Latent में जाकर पछताए Ranveer Allahbadia, फूट फूटकर रो रहे हैं अब? यहां है सच्चाई