इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है, गाना है, चोर(Chor Song). इस गाने पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम जनता तक लगातार डांस वीडियोज बना रहे हैं और इसके बाद यह काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहा है. वहीं, इस गाने को सिंगर जुस्थ(Justh) ने गाया है और उन्होंने डीएनए से अपने इस सॉन्ग को लेकर खास बातचीत की है. तो चलिए जानते हैं, सिंगर जुस्थ और उनके इस चोर सॉन्ग के बारे में, जो दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है.
डीएनए से बातचीत में सिंगर ने सबसे पहले अपने नाम जुस्थ का मतलब बताया. उन्होंने कहा- कि यह शब्द उन्होंने खुद बनाया है और इसका न तो उर्दू में कोई शब्द है और न हिंदी में, न संस्कृत में और न किसी और भाषा में. उन्होंने कहा कि ये शब्द उनका है और इसका मतलब भी उन्होंने खुद ही दिया है. सिंगर ने अपनी भाषा में इस शब्द का मतलब इट्स ए स्टेट ऑफ लव एंड एनर्जी(Its A State Of Love And Energy). उन्होंने कहा कि ये नाम और उसके आसपास की सभी चीजें नई हैं.
ये भी पढ़ें- Rakul-Jackky को मिला शादी का खूबसूरत तोहफा, घर आया राम लल्ला का आशीर्वाद
चार्टेड आकाउंटेड से जुस्थ कैसे बने सिंगर
जुस्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है और वो एक प्रोफेशनल तौर पर सिंगर होने के साथ-साथ एक चार्टेड आकाउंटेड भी हैं. जुस्थ ने चार्टेड अकाउंटेड से सीधे सिंगर बनने का कैसे सोचा इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक दिन ऐसा महसूस हुआ कि वो सिंगिंग के लिए बने है. इसके लिए उन्हें कोई भी नॉलेज नहीं थी, लेकिन उन्हें ये पता था कि सिंगिंग के लिए उन्हें टाइम लगाना है. जुस्थ ने कहा कि उन्होंने अपनी क्राफ्ट के लिए लंबा वक्त लिया.
क्या है जुस्थ गाने का मतलब
इसके आगे सिंगर ने अपने वायरल सॉन्ग चोर को लेकर बात की. डीएनए ने जब उनसे जानना चाहा कि चोर गाने का मतलब सभी के लिए अलग है, तो इसपर 'जुस्थ ने कहा कि उन्होंने इस गाने को बनाने से पहले कई बार परफॉर्म किया था और मुझे ये पहले दिन से पता था, कि जब भी गाना आएगा फिर भले ही कितने भी लोगों तक पहुंचे, चाहे वो छोटे नंबर्स तक पहुंचे या फिर बड़े नंबर्स तक पहुंचे, कि ये गाना हर इंसान के लिए एक अलग मतलब रखेगा'. उन्होंने कहा कि मैं इस तरह का आर्ट बनाना चाहता हूं दुनिया में जो लंबे वक्त तक सर्वाइव करे. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं इस चीज के बारे में सोचता हूं तो मैं ये ध्यान रखता हूं कि मैं उन गानों को अपना मतलब न दूं.उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस गाने का मतलब पहले से ज्यादा बदल गया है.
ये भी पढ़ें- Article 370 Box Office: यामी गौतम की फिल्म ने संडे को दिखाया कमाल, तीसरे दिन कर डाली छप्पर फाड़ कमाई
चोर और शोर में छिड़ी बहस
वहीं, इस गाने की शुरुआत चोर शब्द से होती है और गाने का अंत शोर शब्द से होता है. तो इसपर भी सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है. क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि यह शोर है और कुछ का मानना है कि यह चोर है. इस पूरी बात पर जुस्थ ने कहा कि मेरे लिए जो था मैंने वो आपके सामने पेश कर दिया अब लोगों को जो समझना है समझे.
कैसे बना चोर गाना
इसके अलावा जुस्थ ने अपने विजन को लेकर बात की और उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी कहानियां इस माध्यम से अब पेश करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सॉन्ग कैसे क्रिएट किया. उन्होंने बताया कि पहले वो एक बंद कमरे में इस गाने को बनाने वाले थे, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे, बस जेब में हजार रुपये पड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि अमेरिका के वीसी फर्म ने मौका दिया, जो अतरंगी लोगों को ढूंढ रहे थे और इसके लिए जुस्थ को भी मौका मिला और उनसे कहा गया कि जो भी आपको बनाना है बनाओ. उन्होंने बताया कि जिम ओसेनेसी नाम के एक बिलेनियर हैं, जो ओसोनेशी नाम का एक वेंचर चलाते हैं अमेरिका में और वो 15 लोगों को ढूंढ रहे थे. उन्होंने मुझे भी मौका दिया एक अमाउंट के साथ तो मैंने ये गाना बनाया.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा चोर सॉन्ग
इसके साथ ही जुस्थ ने बताया कि वो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं तो वो अपने विजन के मुताबिक गानों को महसूस करते हैं और जब आप बाहर जाते हैं तो आपको समझ आता है कि ये ठीक लग रहा है. उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग बनारस में हुई है. बता दें कि इस गाने को इंटरनेट पर अभी तक 1.5 मिलियन तक व्यूज मिल चुके हैं. यह गाने को वायरल सॉन्ग की टॉप 50 लिस्ट में शुमार हो चुका है और गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने पर अभी तक माधुरी दीक्षित से लेकर मौनी रॉय, हिना खान भी रील शूट कर चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Exclusive: क्या है वायरल Chor Song का असली मतलब? सिंगर Justh ने कर दिया खुलासा