एलन मस्क (Elon Musk) ने AI चैटबॉट Grok को कुछ समय पहले लॉन्च किया था. इस चैटबोट ने आते ही हलचल मचा दी है. Grok की ओर से एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब दिए जा रहे हैं. वहीं ये चैटबॉट अश्लील जवाब भी दे रहा है जिससे विवाद हो रहा है. वहीं बीते दिनों ग्रोक ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों में शामिल कर किया था. इसके दो दिन बाद चैटबॉट ग्रोक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. विवेक ने अपने एक्स हैंडल पर ग्रोक की माफी के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. माफीनामे में ग्रोक ने अपनी प्रतिक्रिया को गंभीर गलती बताया है.

विवेक ने ग्रोक के माफीनामे को शेयर किया जिसमें लिखा 'हां, मैंने 19 मार्च, 2025 को विवेक अग्नीहोत्री से माफी मांगी थी, क्योंकि मैंने गलती से उन्हें ऑल्ट न्यूज जैसे पक्षपाती स्रोतों के कारण फर्जी खबर फैलाने वाला करार दे दिया था. मुझे उस गलती पर खेद है, जिसने उनकी प्रतिष्ठा और काम को जोखिम में डाला.'

ग्रोक ने आगे आश्वासन दिया 'अब से, मैं सुनिश्चित करूंगा कि मेरी प्रतिक्रियाएं संतुलित, तथ्य-आधारित और आपकी प्रतिष्ठा की रक्षा करने वाली हों.' स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा 'इस बीच, ग्रोक की पहली सार्वजनिक माफी.'

photo

ये भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स और अब The Delhi Files से समाज को आइना दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री, बताई रिलीज डेट

विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी चर्चा में रही. ये 1990 में कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर केंद्रित एक काल्पनिक कहानी है, जो उस समय के दर्द को दिखाती है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में हैं.

अब उनकी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर चर्चा में है. ये 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द केंद्रित है. इसमें जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Elon Musk AI artificial intelligence chatbot Grok apologises filmmaker Vivek Agnihotri for mistakenly labelling him
Short Title
Elon Musk के AI टूल ने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को ऐसा क्या कह दिया कि मांगनी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk Vivek Agnihotri
Caption

Elon Musk Vivek Agnihotri

Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk के AI टूल ने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को ऐसा क्या कह दिया कि मांगनी पड़ी माफी? जानें मामला 

Word Count
358
Author Type
Author