डीएनए हिंदी: एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने अपनी नई फिल्म 'लव, सेक्स, धोखा 2' (LSD 2) की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उसका नया पोस्ट जारी किया है. आपको बता दें इस फिल्म को बालाजी टेलिफिल्म्स और कल्ट मूवीज ने प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म आने वाली 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद में फेंस के अंदर एक्साइटमेंट बहुत तेजी से बढ़ गई. आपको बता दें कि LSD के पहले भाग की अपार सफलता के बाद दूसरा पार्ट बनाया गया है जिसमें कहानी ने इस बार नया मोड़ ले लिया है तो क्या है कहानी आइए जानते हैं.
कैसी है फिल्म की कहानी
यह फिल्म दर्शकों को डिजिटल सोसाइटी के कड़वे सच और रिएलिटी से रूबरू कराने वाली है. जिसमें एक कपल को इंटीमेट कनेक्शन और टेक्नोलॉजी डिटैचमेंट, दोनों में दिखाया गया है. 'लव सेक्स और धोखा 2' में बिना किसी शक एक यूनिवर्सल अपील है, जो हर पीढ़ी को ना केवल एक्साइट करती है बल्कि यंग जेनेरेशन को लुभाने का काम भी करती है. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एकता कपूर लिखती हैं कि 'जब आपको लाइक और रीपोस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट की जरूरत किसे है? कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के ज़माने के प्यार तक', ये कहानी आपका मनोरंजन करने आ रही है.'
ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan ने खरीदा लग्जरी घर, जानें कितने करोड़ का है एक्टर का नया आशियाना
'लव सेक्स और धोखा'
एकता कपूर ने पहली फिल्म की लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए, 'एलएसडी 2' की लिमिट्स को बढ़ाया है. जिससे यह सही तरीके से दर्शकों का अनुभव कर सके. लोगों को पहली फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी और ऐसे में अब 'एलएसडी 2' पहले से काफी ज्यादा उम्मीदें बंध गई हैं.'
कब होगी रिलीज
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज के प्रोडक्शन में बन रही 'लव सेक्स और धोखा 2 को एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. यह फिल्म दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनाई जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LSD 2 Poster Release:'लव, सेक्स और धोखा' की कहानी में आया नया मोड़, पोस्टर देख हिल जाएंगे आप