डीएनए हिंदी: महाकाव्य महाभारत (Mahabharata) पर यूं तो कई टीवी शो बन चुके हैं पर इस बार इसपर एक सीरीज बनने वाली है. हाल ही में सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया जो काफी शानदार नजर आ रहा है. इस सीरीज को 'उड़ता पंजाब' और 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बॉलीवुड के नामी-गिरामी निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) बनाने जा रहे हैं. ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका पहला लुक शेयर किया है.
दरअसल हाल ही में D23 एक्सपो इवेंट में महाभारत सीरीज का ऐलान किया गया. इस वेब सीरीज की कहानी महाभारत पर आधारित होगी. इसमें सत्य और असत्य के बीच सबसे बड़े युद्ध को दिखाएगा. वेब सीरीज से जुड़ी कुछ फोटो सामने आई हैं जिन्हें देखकर लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
The greatest epic ever written- retold at a scale never seen before! Stay tuned for an ethereal spectacle- #Mahabharat, is coming soon.#HotstarSpecials #Mahabharat #MahabharatOnHotstar @alluents & @MythoStudios pic.twitter.com/9ysLsYeDCx
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 10, 2022
इस सीरीज को मधु मंटेना बनाने वाले हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, 'ये कहा जाता है कि महाभारत की कहानी और उसके पात्र को हर कोई जानता है. हम इस सबसे बड़ी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हम D23 जैसे प्रतिष्ठित इवेंट में इसकी घोषणा कर रहे हैं.'
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 10, 2022
बता दें कि साल 1988 में महाभारत शो काफी पॉपुलर हुआ था. बीआर चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस था और रवि चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया था. उस समय इसकी लागत 9 करोड़ रुपये आई थी. इसके बाद साल 2013 में महाभारत का एक और सीरियल बना था. लेकिन ये बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का मुकाबला नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें: Mahabharat एक्टर पत्नी से ले रहे हैं तलाक, 4 साल से रह रहे थे अकेले, 10 साल की बच्ची से भी नहीं होती मुलाकात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Mahabharata पर बनेगी सीरीज, बेहद शानदार और भव्य हैं पहली फोटोज