पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के चाहने वाले केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी हैं. इन दिनों वो अपने दिल-लुमिनाती टूर (Dil-luminati India Tour) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका ये टूर इंडिया के कई शहरों में होना है जिसके टिकट को लेकर काफी मारा मारी है. उनके इस कॉन्सर्ट का क्रेज इतना है कि चंद मिनट के भीतर सारे बिक गए. वहीं अब गुस्साए फैन ने टिकट हासिल न कर पाने के कारण सिंगर को कानूनी नोटिस भेज दिया है.

दिलजीत दोसांझ की एक महिला फैन को उनके दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का टिकट नहीं मिल पाया. इससे नाराज होकर फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया. द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की रहने वाली रिद्धिमा कपूर ने दिलजीत और उनके शो के आयोजकों, जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड पर टिकट की कीमतों में हेराफेरी और टिकटों की बिक्री में घोटाला करने का आरोप लगाया है. 

रिपोर्ट की मानें तो रिद्धिमा कपूर ने अपने नोटिस में बताया कि टिकटों की बिक्री 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे होने की घोषणा की गई थी. हालांकि, बिक्री दोपहर 12:59 बजे शुरू हुई जिसके कारण सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के भीतर टिकट बुक कर लिए और आयोजकों की गलती के कारण कई टिकट बचे रह गए. उन्होंने आगे बताया कि वो अर्ली बर्ड ऑफर के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड भी ले चुकी थीं पर उन्हें तब भी टिकट नहीं मिल सका. 


ये भी पढ़ें: लाखों के बिक गए कॉन्सर्ट के टिकट, जेब में आए करोड़ों रुपये, अब Diljit Dosanjh की नेट वर्थ भी जान लें


दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सतर्क 
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री में धोखाधड़ी के खिलाफ एक चेतावनी भी जारी की थी. दिल्ली पुलिस ने दिलजीत के फेमस ट्रैक 'बॉर्न टू शाइन' पर आधारित एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है और उनके ट्रैक के बोलों का इस्तेमाल करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है 'पैसे पुसे बारे में सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बची दुनिया.'


ये भी पढ़ें: पंजाबी सिनेमा के 8 सबसे अमीर एक्टर, इस नंबर पर हैं Diljit Dosanjh


भारत टूर को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं दिलजीत
दिलजीत दोसांझ अपने इस भारत टूर को मिल रहे रिस्पॉन्स को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं. उनका इस टूर के लाखों टिकट बिक चुके हैं जो अब तक का सबसे अधिक कमाई वाला कॉन्सर्ट टूर बन गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh Dil-luminati India Tour Fan sends legal notice malpractice in concert ticket sales housefull
Short Title
Diljit Dosanjh को Dil-Luminati कॉन्सर्ट से पहले मिल गया लीगल नोटिस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh
Caption

Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

Diljit Dosanjh को Dil-Luminati कॉन्सर्ट से पहले मिल गया लीगल नोटिस, खफा फैन ने लगाया ये इल्जाम 

Word Count
440
Author Type
Author