देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई रंग में रंगा नजर आ रहा है. फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटर तक सब होली के जश्न में डूबे नजर आए. इस बीच एक्ट्रेस धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने दोस्तों के साथ होली मनाई. धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वह बहुत खुश नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री का हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ था.
दरअसल, धनश्री ने अपनी दोस्त और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ होली का जश्न मनाया. वह साड़ी पहने देसी लुक में नजर आईं. इस दौरान नेहा का पति रोहनप्रीत सिंह भी दिखाई दिए. तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की.
धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह गुलाब के फूल से होली खेलती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बालों में भी गुलाब का फूल लगाया. तस्वीरों में धनश्री और नेहा एकसाथ पोज देते नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ ने पिंक कलर का शूट पहन रखा है.
धनश्री को तलाक पर हुआ अफसोस!
इससे पहले भी धनश्री का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह यह कहती नजर आईं, 'मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं'. इस वीडियो को वायरल होने के बाद चर्चा होने लगी कि धनश्री क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक का अफसोस कर रही हैं.
हालांकि, युजवेंद्र-धनश्री के तलाक की अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा में खूब बने हुए हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल नई मिस्ट्री गर्ल आरजे महविश के साथ नजर आए थे. दोनों दुबई के स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma: चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने दोस्त के साथ मनाई होली, शेयर की तस्वीरें