दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कम समय में उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से बॉलीवुड पर राज करना शुरू कर दिया था. 2007 में उन्होंने ओम शांति ओम से फिल्मों में कदम रखा था और आज कुछ ही सालों में वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस (Highest Paid Actress Deepika Padukone) की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वो कई ऐड और म्यूजिक एल्बम में नजर आईं. इसी बीच उनका एक पुराना ऐड तेजी से वायरल हो रहा है.
साल 2007 से दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उससे पहले वो कई एड फिल्म्स का हिस्सा थीं. मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने के लिए दीपिका ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. वहीं उनका एक वीडियो सामने आया जो एक साड़ी का ऐड है. इसमें दीपिका की उम्र 20 साल के करीब लग रही है. उन्हें देख फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
साल 2006 में उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' में काम किया था और इसके साल 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में शाहरुख खान की एक्ट्रेस बनकर उन्होंने सबके दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. आज दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone गंवा चुकी हैं ये 5 शानदार फिल्में, एक मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस को मिला था नेशनल अवॉर्ड
इस सिंगर ने दिया था पहला बड़ा मौका
दीपिका के करियर में हिमेश ने बड़ी भूमिका निभाई थी. हिमेश ने दीपिका पादुकोण को अपने एलबम आप का सुरूर (2006) में लॉन्च किया था. वो इस एल्बम के गाने, नाम है तेरा तेरा के वीडियो में नजर आईं थीं. दीपिका तब मॉडल थीं और हिमेश ने उन्हें अपने इस एलबम के गाने में लीड रोल में लिया था.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt से लेकर Deepika Padukone तक, 2024 में इन 6 बॉलीवुड हसीनाओं ने ग्लोबल मंच पर बढ़ाया देश का मान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
20 साल की Deepika Padukone की क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस, पुराने ऐड का वीडियो वायरल