डीएनए हिंदी: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) को भारतीय सिनेमा का प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. ये अवॉर्ड भारत सरकार की ओर से दिया जाता है पर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर दादा साहेब फाल्के (About Dadasaheb Phalke) हैं कौन. आज भारतीय सिनेमा के जनक और पितामाह कहलाने वाले दादा साहेब फाल्के की पुण्यतिथी है. 1870  को जन्में दादा साहेब ने 16 फरवरी 1944 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस मौके पर हम  आपको उनके योगदान के बारे में बताते हैं.

दादासाहेब फाल्के का असली नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था. वो दादा साहेब ही थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा की पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' का निर्माण किया था. ये बात है साल 1910 की जब अमेरिका-इंडिया पिक्चर पैलेस में 'द लाइफ ऑफ क्राइस्ट' फिल्म दिखाई गई थी जिसे धुंडीराज गोविंद फाल्के भी देखने पहुंचे थे. यहीं पर दादा साहेब ने भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बनाने का सपना देखा था. हालांकि तब उनके पास ना तो पैसे थे, ना कलाकार, ना तकनीकि उपकरण और ना ही इन सबके लिए कोई इनवेस्टर. तब फिल्मों पर पैसे लगाने को लेकर कोई आगे भी नहीं आना चाहता था. ऐसे में दादा साहेब का सफर मुश्किल तो थी पर उन्होंने हार नहीं मानी और नामुमकिन काम को मुमकिन बना डाला.

इस साल बनी थी भारत की पहली फिल्म 

तमाम मुश्किलों के बाद दादासाहेब फाल्के ने 1913 में पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का नाम रखा गया 'राजा हरिशचंद्र'. इसे बनाने में उन्हें करीब 6 महीने का वक्त लगा था. इसके बाद सिलसिला नहीं रुका और उन्होंने 19 साल के फिल्मी करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट फिल्में बनाईं. 

ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा के जन्मदाता थे Dadasaheb Phalke, जानें पहली फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

पहली फिल्म में सब कुछ थे दादा साहेब 

दादा साहेब 'राजा हरिशचंद्र' के निर्माता, निर्देशक, लेखक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, लाइटमैन थे. और तो और उन्होंने ने ही कैमारा संभाला था. कुल मिलाकर इस फिल्म के सब कुछ वो ही थे. इसे कोरोनेशन सिनेमा बॉम्बे में रिलीज किया गया था. 

ये भी पढ़ें: B'day Spl: इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 60s के दौर में लेती थीं हीरो से ज्यादा फीस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dadasaheb Phalke father of indian cinema debut film Raja Harishchandra in 1913 India first full length film
Short Title
भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बनाने से लेकर महिलाओं को काम देने तक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dadasaheb Phalke दादा साहेब फाल्के
Caption

Dadasaheb Phalke दादा साहेब फाल्के

Date updated
Date published
Home Title

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023: पहली फिल्म बनाने से लेकर महिलाओं को काम देने तक, भारतीय सिनेमा के पितामाह हैं दादासाहेब