कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) के किडनैपर को पुलिस ने हाल ही में बिजनौर से पकड़ा था. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसमें आरोपियो नें हैरान कर देने वाले खुलासे किए. इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली लग गई है. यहां जानें आखिर क्या है पूरा मामला.
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो मेडिकल के लिए ले जाते समय किडनैपर अर्जुन कर्णवाल पुलिस की जीप से कूदा और भागने लगा. फिर उसने दारोगा की पिस्टल छीनी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस टीम ने भी आरोपी पर फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लग गई. घायल किडनैपर को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज जारी है. बीती रात पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार किया था.
अर्जुन पर आरोप है कि उसने अपने साथी लवी के साथ मिलकर सुनील पाल से 8 लाख की फिरौती वसूली थी. उसके पास से 2.25 लाख रुपये, स्कार्पियो गाड़ी और मोबाइल बरामद किया गया. अर्जुन के बाद पुलिस को उसके साथी लवी की तलाश है.
ये भी पढ़ें: सुनील पाल से किडनैपर ने मांगे थे 20 लाख रुपये, कॉमेडियन ने सुनाई हैरान करने वाली घटना
बता दें कि बीते दिनों कॉमेडिनय सुनील पाल के किडनैपिंग की खबर आई थी. फिर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि एक्टर का उत्तर प्रदेश के मेरठ हाईवे से अपहरण हो गया था. हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. मुश्ताक मोहम्मद खान को किडनैपर्स ने बिजनौर में ही बंधक बनाकर रखा. एक्टर से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.
वहीं सुनील पाल का अपहरण 3 दिसंबर को हुआ था. उनसे किडनैपर्स ने 20 लाख की मांग की थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह 8-10 लाख में देकर अपनी जान बचाई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सुनील पाल किडनैपिंग मामले में आरोपी अर्जुन पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली