सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले (Saif Ali Khan Attack) के मामले से अभी लोग उभरे भी नहीं थे और अब नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. बीते दिन खबरें आईं थी कि बॉलीवुड के कुछ बड़े और जाने माने कलाकारों को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं अब इन नामों में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma Threat mail) का भी नाम शामिल हो गया है. उन्हें भी पाकिस्तान से धमकी भरा ईमेल आया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पर इन धमकियों से फिल्म इंडस्ट्री के लोग परेशान हो गए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा को ये धमकी भरा ईमेल 14 दिसंबर को भेजा गया। था. धमकी देने वाले ने खुद को 'बिष्णु' बताया है. साथ ही कपिल शर्मा को चेतावनी दी है कि वे 8 घंटे के भीतर जवाब दें, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा के इस ई-मेल में लिखा है कि 'हम आपके के सभी कामों पर नजर रखे हुए हैं, जिन्हें आपने हाल में किया है. ये कोई पब्लिसिटी स्टंय या परेशान करने का नहीं है. इस मैसेज को गंभीरता से लें, अगर आपने हमारी मांग पूरी नहीं की तो आप गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं. अगले 8 घंटे के अंदर अगरजवाब नहीं मिला तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे.'
ये भी पढ़ें: Rajpal Yadav को पाकिस्तान से मिली धमकी, ईमेल में कोरियोग्राफर Remo D'souza और सुगंधा मिश्रा का भी नाम, जानें पूरी बात
इन सेलेब्स को भी मिली धमकी
इससे पहले खबरें आई थीं कि एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा को धमकी भरा मेल आया है. राजपाल यादव ने इस मामले में मुंबई पुलिस को शिकायत की थी जिसके बाद FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
मेल के जरिए दी गई इन धमकियों में तीनों की हर हरकत की निगरानी किए जाने की बात कही गई है. साथ ही मैसेज को गंभीरता और गोपनीयता से लेने की बात कहते हुए 8 घंटे के अंदर रिप्लाई करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर तीनों को खतरनाक नतीजा भुगतने की धमकी दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kapil Sharma
Kapil Sharma को भी पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, इन स्टार्स को भी आ चुका है मेल