डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित विजय कुमार किचलू (Vijay Kichlu) अब हमारे बीच नहीं रहे. शुक्रवार शाम सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गायक को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां 93 साल की उम्र में वे जिंदगी से जंग हार गए. इधर, इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गायक के निधन के बाद अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि पंडित किचलू को गंभीर हालत में लाया गया था. इसके चलते इलाज शुरू होने से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और शुक्रवार शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर उनकी मौत हो गई.
बताया गया कि वे लंबे समय से हार्ट संबंधी समस्याओं और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे. पिछले महीने भी दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब दो हफ्ते तक यहां उनका इलाज चला था.
यह भी पढ़ें- Shahnawaz Pradhan: हार्ट अटैक ने ली एक और जान, नहीं रहे Mirzapur में 'गुड्डु भैया' के ससुर बनने वाले शाहनवाज प्रधान
बता दें कि विजय कुमार किचलू शास्त्रीय संगीत के बड़े गायक थे. अपनी इसी गायकी के चलते साल 2018 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही पंडित किचलू को संगीत नाट्य अकादमी से भी नवाजा जा चुका है. अब उनके यूं चले जाने से उनके चाहने वालों की आंखें नम हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी इसपर गहरा दुख व्यक्त किया है. ममता बनर्जी ने किचलू के परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस क्षति को अपूरणीय बताया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pt Vijay Kichlu: शास्त्रीय गायक पंडित विजय कुमार किचलू का निधन, पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित