डीएनए हिंदी: ऑस्कर (Oscar 2023) नॉमिनेटेड 'छेल्लो शो' (Chhello Show) विवादों में आ गई है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉईज (FWICE) का कहना है कि यह मूवी भारतीय फिल्म नहीं है और इसका सिलेक्शन भारत पर खराब असर डालेगा.

दरअसल, लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि आरआरआर (RRR) या कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में से कोई फिल्म इस साल ऑस्कर में जगह बना सकती है. हालांकि, इन दोनों फिल्मों को दरकिनार करते हुए गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री दी गई. अब इसे लेकर विवाद खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor को देखते ही गिर पड़े फैंस, मदद के दिए दौड़ पड़ा 'ब्रह्मास्त्र का शिवा', देखें Video 

'क्यों चुनी गई विदेशी फिल्म?'

ईटाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'छेल्लो शो भारतीय फिल्म नहीं है. यह एक विदेशी फिल्म है जिसे सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur)  ने खरीदा है. फिल्म के सिलेक्शन का प्रॉसेस ही गलत था. RRR और द कश्मीर फाइल्स जैसी कई फिल्में थीं लेकिन जूरी ने विदेशी फिल्म चुन ली.'

तिवारी ने आगे कहा, आधे से ज्यादा लोगों ने तो फिल्म को बिना देखे ही वोटिंग कर दी. अगर Last Film Show ऑस्कर्स के लिए भेज दी गई तो भारत पर खराब असर पड़ेगा. इसलिए हम चाहते हैं कि जूरी को भंग कर फिल्म का चुनाव एक बार फिर से किया जाए. हमारी इंडस्ट्री को बड़ी मात्रा में फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है तो हम विदेशी फिल्मों का चुनाव क्यों कर रहे हैं?'

यह भी पढ़ें- Shaakuntalam First Look: Samantha ने इस साउथ सुपरस्टार संग किया रोमांस

'कॉपी है फिल्म'

वहीं, इससे पहले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी Chhello Show के कॉपी होने का दावा किया था. पंडित का कहना था, 'फिल्म चुनने में बेसिक रूल ओरिजिनैलिटी होता है और यहां इसे अनदेखा किया गया है. कॉपी होने की वजह से फिल्म पहले ही रिजेक्ट हो जाएगी.'

बता दें कि छेल्लो शो को भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है. छेल्लो शो को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता लीड रोल में हैं. छेल्लो शो को पहली बार साल 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जहां इसे खूब तारीफ मिली. इसके अलावा छेल्लो शो ने 66वें वैलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पाइक भी अपने नाम किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chhello Show Controversy FWICE says it in not an Indian film wants jury dissolved Oscar 2023
Short Title
'Chhello Show भारतीय फिल्म नहीं', FWICE ने कहा- ऑस्कर्स के लिए गलत हुआ चुनाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhello Show Controversy
Date updated
Date published
Home Title

Oscar 2023: 'Chhello Show भारतीय फिल्म नहीं', FWICE ने कहा- ऑस्कर्स के लिए गलत हुआ चुनाव