हिंदी सिनेमा की सफल फिल्मों मे से एक फिल्म थी बागबान, बागबान फिल्म किसने नहीं देखी. इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में बसती है. इस फिल्म का हर किरदार लोगों के जहन में बसता है. लेकिन आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा हुआ एक किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल इस फिल्म में सलमान खान की मां और अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल तबू करने वाली थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस को प्रभावित करती आई हैं.
तबू की जगह हेमा मालिनी ने किया रोल
जब फिल्म की कहानी तबू को सुनाई गई थी तो वह खूब रोई भी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बागबान में काम नहीं किया था. तबू के जगह पर ये रोल फिर हेमा मालिनी ने किया था. फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा कि जब फिल्म की कहानी सुनकर तबू रोने लगी तो मुझे लगा कि अब वह हां कहने वाली है. लेकिन तभी किसी ने मुझे बताया कि 'जब तब्बू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर रोती हैं, तो वह कभी उस फिल्म में काम नहीं करतीं'
तबू की आंटी ने डांटा
दो साल बाद, जब फिल्म रिलीज़ हुई और तब्बू हैदराबाद में थीं, तो उन्होंने अपनी आंटी और अंकल के साथ फिल्म देखी. तब्बू ने उन्हें बताया कि उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. उनकी आंटी ने उन्हें डांटा और कहा, 'ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पे मारूंगी. तुमने इस फिल्म को क्यों नहीं किया?' इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, अमन वर्मा, दिव्या दत्ता, महिमा चौधरी, शरद सक्सेना, परेश रावल जैसे फेमस एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

tabu Bagwan
तब्बू ने क्यों छोड़ दी थी बागबान? क्या अमिताभ बच्चन और सलमान खान की वजह से बिगड़ गई थी बात