हिंदी सिनेमा हर किसी का एक दौर रहा हैं. कुछ ही स्टार ऐसे हुए हैं जो सदाबहार रहे हैं, लेकिन हम आज जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है उसने एक साल में लागतार 8 फिल्में हिट दी हैं.
इस अभिनेत्री की बेटी भी अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है. 52 साल की इस एक्ट्रेस का नाम रवीना टंडन हैं. 1994 का पूरा साल रवीना टंडन के नाम रहा था. इस साल रवीना ने लगातार 8 सुपरहिट फिल्में दी थी.
ये थी पहली फिल्म, जमकर हुई कमाई
रवीना टंडन ने ‘पत्थर के फूल’ मूवी से बॉलीवुड कदम रखा था. इसके बाद अभिनेत्री ने कभी भी पीछे मुडकर नहीं देखा और नित नए आयाम स्थापित करती गई. 1994 में वो फिल्म ‘मोहरा’ में नजर आईं. इस मूवी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह भी थे. गोविंदा से लेकर अक्षय तक, इंडस्ट्री के सभी टॉप सितारों को रवीना ने टक्कर दी. 1 ही साल में एक्ट्रेस की 8 फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे नए विधायकों को शपथ, विपक्ष की भूमिका में AAP
ये गाने हुआ था सबसे बड़ा हिट
तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाना किसने नहीं सुना. आज भी ये गाना सभी के जहन में गूंजता रहता है. यह गाना 1994 में रिलीज हुई मूवी मोहरा का ही है. उस समय रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी लोगों के दिलों पर राज करती थी. रवीना टंडन की नेटवर्थ के बारे में बात करे तो जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, रवीना टंडन की नेटवर्थ 166 करोड़ है. एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जीती हैं. साल 2004 में उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raveena Tandon news
बॉलीवुड पर राज करती थी ये हसीना, 1 साल में दी 8 सुपरहिट फिल्में, जानें जिंदगी भर की कमाई