बॉलीवुड में इस वक्त भले ही फिल्मों के रीमेक बनाने का दौर चल रहा हो, लेकिन हिंदी सिनेमा ने हमें हमेशा से एंटरटेन किया है. कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करनी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. बॉलीवुड की ऐसी ही एक क्लासिकल फिल्म है 1986 में आई लव एंड गॉड (Love And God film 1986) . खास बात ये है कि फिल्म को बनाने में 23 साल लग गए. यही नहीं इसके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book OF World Records) भी है. हालांकि फिल्म पर मनमनहूस का टैग भी लगा था.

फिल्म लव एंड गॉड पर साल 1963 में काम शुरू हुआ था पर लगभग 23 साल बाद ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ये फिल्म अरेबिक लव स्टोरी लैला और मजनू पर बेस्ड थी, जिसे लोग आज भी याद करते हैं. फिल्म में संजीव कुमार हीरो और निम्मी लीड रोल में थीं. यही नहीं फिल्म की कहानी जिस एक्टर को लेकर तय की गई थी वो शूटिंग शुरू होने से पहले ही चल बसा था. फिल्म रिलीज होने से पहले डायरेक्टर और एक और एक्टर का भी निधन हो गया. इसी के साथ फिल्म को मनहूस का टैग भी लग गया था. 

लव एंड गॉड का डायरेक्शन के. आसिफ ने किया था. वो इसके प्रोड्यूसर भी थे. इस फिल्म के लिए पहले गुरुदत्त को साइन किया गया था पर 1964 में गुरुदत्त का निधन हो गया था. इसके बाद 1970 में इस रोल के लिए संजीव कुमार को चुना गया और फिल्म की शूंटिग शुरू हो गई. इसी बीच के.आसिफ की तबियत खराब हो गई और फिर साल 1971 में उनका निधन हो गया. मौत का दौर यहीं नहीं रुका, इस फिल्म के लीड एक्टर संजीव कुमार का भी फिल्म रिलीज से पहले निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें: इन 10 Bollywood फिल्मों को 100 बार देखने के बाद भी नहीं भरेगा मन

फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में संजीव कुमार, निम्मी, सिम्मी ग्रेवाल, प्राण, अमजद खान, अचला सचदेव और ललिता पवार जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को बनाने में 23 साल लगे थे. इसी के कारण फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. 

ये भी पढ़ें: पुरानी फिल्में देखने का है शौक, तो OTT पर निपटा लें ये 9 आइकॉनिक मूवीज

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bollywood iconic film love and god 1986 took 23 years to complete 3 people passed during shooting Guinness World Records
Short Title
बॉलीवुड की इस फिल्म को बनने में लगे 23 साल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
film Love And God
Caption

film Love And God

Date updated
Date published
Home Title

बॉलीवुड की इस फिल्म को बनने में लगे 23 साल, रिलीज से पहले हुई 2 एक्टर्स और डायरेक्टर की मौत

Word Count
407
Author Type
Author