बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बड़े सितारों के साथ काम किया और हिट फिल्में दीं पर फिर ये स्टार्स अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. इस लिस्ट में एक्ट्रेस मयूरी कांगो का भी नाम शामिल है जिनकी कहानी काफी दिलचस्प है. एक दौर था जब मयूरी बॉलीवुड का उभरता हुआ चेहरा थीं. 1996 में आई फिल्म पापा कहते हैं के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. खासकर सॉन्ग 'घर से निकलते ही' के बाद वो रातों रात स्टार बन गईं. अब वो सालों पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ गूगल में जॉब कर रही हैं.
एक्ट्रेस मयूरी कांगो सालों से बॉलीवुड से गायब हैं. वो आखिरी बार 2000 में आई तेलुगु फिल्म 'वामसी' में नजर आई थीं. फिल्म 'नसीम' से डेब्यू करने के बाद मयूरी 'पापा कहते हैं', 'बादल', 'शिकारी-कैमियो', 'जीतेंगे हम' और 'होगी प्यार की जीत' जैसी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि उनकी कुछ फिल्में सफल नहीं हो पाईं जिसे देख मयूरी ने अपनी राह बदल ली. आज वो गूगल इंडिया में एक पड़े पद पर हैं.
TV शोज में भी नजर आ चुकी हैं मयूरी
मयूरी कांगो ने नरगिस, थोड़ा गम थोड़ी खुशी, डॉलर बाबू और किट्टी पार्टी जैसे फेमस टीवी शो भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: IIT ग्रेजुएट्स हैं ये 9 एक्टर्स और डायरेक्टर
शादी के बाद विदेश चली गई थीं एक्ट्रेस
मयूरी कांगो ने 2003 में बिजनेसमैन आदित्य डिल्लों से शादी कर ली और अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं. उन्होंने मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया है. 2004 से 2012 के बीच अमेरिका में नौकरी की और 2013 में वे वापस भारत आ गईं. उनका एक बेटा है जिसका नाम कियान है.
ये भी पढ़ें: Bollywood से एकदम छूमंतर हुईं ये 5 हसीनाएं, कभी Hit फिल्मों में कर चुकी हैं काम
IIT को किया था ड्रॉप
पढ़ाई के दौरान मयूरी आईआईटी कानपुर के लिए सिलेक्ट हो गई थीं, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के चलते उन्होंने एडमिशन नहीं लिया. 2019 में मयूरी गूगल इंडिया में शामिल हो गईं और इंडस्ट्री हेड बन गईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IIT छोड़कर की थी फिल्मों में एंट्री, फिर बॉलीवुड को भी कहा अलविदा, अब हैं Google हेड