क्या कूल हैं हम 3 (Kya Kool Hain Hum 3) , रॉय (Roy) और मैं और चार्ल्स (Main Aur Charles) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) फिर से चर्चा में आ गई हैं. इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस ने बताया कि वो अब शोबिज छोड़ चुकी हैं. जी हां, वो अब इंटीरियर डिजाइनिंग में आ गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने स्वीकार किया कि एक्टिंग एक ऐसा काम था जो उन्हें पसंद नहीं आया.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मंदाना करीमी ने अपनी लाइफ को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा खुद का खर्च चलाने के लिए वो मॉडलिंग में आईं पर उन्हें स्कूल जाना याद आता था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं और इंटीरियर डिजाइनिंग में कदम रख चुकी हैं. मंदाना ने बताया कि उनके दोस्त ने एक बार उसे अपनी इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में आमंत्रित किया और उन्हें ये काफी पसंद आया.
ये भी पढ़ें: एक गलती ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर, जानें कैसे हिट फिल्में देकर बॉलीवुड से हुईं बाहर
एक्ट्रेस ने आगे कहा 'एक्टिंग एक ऐसा काम था जिसे मैंने कभी पसंद नहीं किया, न ही ये इंडस्ट्री. मैं वहां बिताए समय के लिए आभारी हूं, लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं था जिसके लिए मैं भूखी थी या जिसके लिए मैं पागल थी.'
ये भी पढ़ें: 'कोई भी इससे शादी नहीं करेगा', जब इस हसीना के माता-पिता को रिश्तेदारों ने मारा था ताना, खुद बयां किया था दर्द
36 साल की मंदाा को आखिरी बार फिल्म थार में देखा गया था. साल 2022 में उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था. करीमी ने 2015 में बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया, जहां वो दूसरी रनर-अप रहीं. वो रॉय, भाग जॉनी, मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम 3 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप 1 में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mandana Karimi
एक्टिंग की दुनिया को इस हसीना ने कहा अलविदा, कभी ना लौटने की खाई कसम, अब कर रही ये काम