डीएनए हिंदी: बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद में आकांक्षा पुरी ने सोशल मीडिया पर चल रहे उनकी Kiss कंट्रोवर्सी को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है. आपको बता दें कि 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे को सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म  Eloelo app पर लाइव आकर उन्होंने अपने फैंस के कई सारे सवालों का जवाब दिया. सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने सलमान खान और बिग बॉस को भी इसमें टारगेट किया और कहा कि जो कुछ भी टास्क घर के अंदर  दिया गया था. उसे घर के बाहर किसी और ही तरह से प्रजेंट किया गया है जो कि गलत है. पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से समझते हैं.

सलमान ने दिखाया बाहर का रास्ता
आपको बता दें कि जैद हदीद के साथ आकांक्षा पुरी की Kiss कंट्रोवर्सी के बाद ,उनका नाम भी घर से बाहर जाने के लिए नोमिनेट हो गया था. आकांक्षा के अलावा शो में अभिषेक मल्हान, जिया शंकर भी नोमिनेट हुए थे. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान तीनों को टास्क दिया गया कि तय करें किसे घर से बाहर भेजा जाए. ऐसे में अभिषेक और आकांक्षा ने अपनी पसंद के तौर पर जिया का नाम लिया, जबकि जिया ने आकांक्षा को चुना. आखिरकार  शो के होस्ट सलमान खान ने  अनाउंस किया कि आकांक्षा ही घर से बेघर होंगी. घर से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने लगाई बिग बॉस की क्लास.

ये भी पढ़े:-Geeta Kapoor Birthday: 15 साल की उम्र में फराह खान के डांस ग्रुप में हुईं शामिल, आज इतने करोड़ की मालकिन हैं गीता मां

आकांक्षा का बिग बॉस पर हमला
आकांक्षा ने घर से बाहर आते ही बिग बॉस को आड़े हाथों लिया और कहा कि ' जब मैं घर से बाहर आई तो Jio Cinema के ऐप पर देखा कि किस वाले सीन का थंबनेल बनाया हुआ है. टीजर बनाएं हुए हैं. उसे काफी ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है. जब शो मेकर्स को ये करना था तो मुझे बाहर क्यों किया? उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस हर समय रोका टोकी करते रहते थे ये मत करो, वो मत करो, अंग्रेजी में बात मत करो, हिंदी में बोलो. अगर वो 30 सेकेंड की Kiss इतनी बड़ी परेशानी थी तो उसी समय अनाउंस करके रोका क्यों नहीं? मुझे बस ऐसे डबल स्टैंडर्ड वाले लोग नहीं पसंद. 

ये भी पढ़े:- Urfi Javed का 'कुर्ता बड़ा है महंगा', एक्ट्रेस ने संस्कारी लुक में ढाया कहर, हजारों में है ड्रेस की कीमत

सलमान को कभी किस ना करूं
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आकांक्षा से जब पूछा गया कि आपको शादी, किस और हुकअप करना हो तो किससे साथ करेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि शादी तो मैं सलमान के साथ करना चाहूंगी,  मैं जैद को तो कर चुकीं हूं तो मैं अविनाश को कर लूंगी किस' और हुकअप्स के लिए जैद ठीक है उसके साथ जितने मर्जी हुकअप्स कर सकती हूं. वे आगे कहती हैं कि किस कंट्रोवर्सी के बाद मामला गर्मा गया है. सलमान तो वैसे ही गुस्सा हैं उन्हें तो किस  वाली कैटेगरी में डालूंगी नहीं , ना ही पसंद है ओन-स्क्रीन किस करना.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bigg boss ott 2 akanksha puri reveal truth of kiss conspiracy and expressed her interest to marry Salman khan
Short Title
Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा ने Bigg Boss की Kiss वाली साजिश का किया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
akanksha puri
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss OTT 2: 'Kiss के पीछे थी साजिश', आकांक्षा ने लाइव वीडियो में बिग बॉस और Salman Khan को लेकर कही ये बड़ी बात