डीएनए हिंदी: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस पिछले 15 सीजन से लोगों का दिल जीत रहा है. मेकर्स ये कोशिश करते हैं कि हर सीजन में वो कुछ नया लेकर आएं और वो इसपर खरे भी उतरे हैं. ऐसे में खबर है कि बिग बॉस सीजन 16 भी जल्द शुरू होने वाला है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये शो अक्टूबर महीने से शुरू होगा. शो के मेकर्स की इस बार भी कोशिश है कि ये सीजन बाकियों से अलग रहे. अब इससे जुड़े कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने लगे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के एक्टर रहे शाइनी अहूजा का शो में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है पर इसपर एक्टर का रिस्पॉन्स सामने नहीं आया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 में शाइनी अहूजा नजर आ सकते हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल शाइनी अहूजा और 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है. अगर सब ठीक रहा तो वो शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि अब तक एक्टर या मेकर्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? जानें कब से शुरू होगा Salman Khan का शो
बता दें कि साल 2009 में शाइनी आहूजा पर नौकरानी के रेप का आरोप लगा था, जिसके बाद उनका करियर पूरी तरह खत्म हो गया था. शाइनी ने साल 2003 में सुधीर मिश्रा की फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘गैंगस्टर’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो‘, ‘भूल भूलैया’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. बॉलीवुड में उनका करियर और अच्छा हो सकता था पर उससे पहले ही वो इस आरोप में फंस गए.
हालांकि शाइनी ने अनीस बजमी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ से अपना कमबैक भी किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि वो खुशनसीब हैं कि उन्हें दूसरा मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: 6 घंटे का Kissing Scene कर चुका है यह Bigg Boss कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 के लिए इन सेलेब्स का नाम आया सामने
बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट को लेकर तमाम तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं. दिव्यांका त्रिपाठी, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जन्नत जुबैर, ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी और माही विज का नाम भी चर्चा में है. हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है.
इसके अलावा गौहर खान के पति जैद दरबार, रोडीस फेम बसीर अली, मुनव्वर फारुकी को भी अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी शो बिग बॉस 16 से पहले दर्शकों के बिग बॉस ओटीटी देखने को मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 में नजर आ सकता है रेप का आरोप झेल चुका ये एक्टर, मेकर्स ने किया अप्रोच