बॉलीवुड सदमे में है. इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी और Bhushan Kumar की बहन Tishaa Kumar ने महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि टिशा ने 18 जुलाई को अपनी अंतिम सांस ली. टिशा गुजरे कुछ सालों से जर्मनी में कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं.
टिशा की असमय मौत से न केवल परिजन बल्कि पूरा बॉलीवुड और फैंस सन्न रह गए हैं. टिशा के निधन के बाद टी-सीरीज ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि 'कृष्ण कुमार की बेटी, टिशा कुमार का एक बिमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया. ये हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है और हमारा विनम्र निवेदन है कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.'
गौरतलब है कि टिशा टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई, 'बेवफा सनम' फेम एक्टर कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी थीं. तान्या खुद भी एक्टर और सिंगर थीं. जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी.
Producer Krishan Kumar’s 21-year-old daughter, Tishaa Kumar, passes away in a hospital in Germany where she was seeking treatment for cancer. She is T-Series' head honcho Bhushan Kumar's cousin.
— B-Town Life (@BTownLife1) July 19, 2024
T-Series released a statement on Tishaa’s death, “Tishaa Kumar, daughter of Krishan… pic.twitter.com/gxiKO7gw4R
जिक्र टिशा का हुआ है तो बताते चलें कि गुजरे साल उन्हें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल की स्क्रीनिंग के वक़्त देखा गया था. इस दौरान टिशा ने फोटोग्राफर्स और पैपराजी को कई बेहतरीन पोज भी दिए थे.
सोशल मीडिया पर भी टिशा की मौत को लेकर फैंस तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. कहा यही जा रहा है कि इस मौत से इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैंसर से जिंदगी की जंग हार गयीं Bhushan kumar की बहन Tishaa Kumar, 20 साल की उम्र में हुई मौत