रैपर बादशाह (Rapper Badshah) पर हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रैपर के काफिले में तीन कारें शामिल थीं, जो कथित तौर पर सड़क के गलत साइड पर चल रही थीं. कहा गया कि सिंगर जिस महिंद्रा थार में मौजूद थे वह पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं अब बादशाह ने खुद इसको लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने पूरी बात बताई है.
बादशाह ने इंस्टा पर स्टोरी पोस्ट कर इन दावों का तुरंत खंडन कर दिया है. रैपर ने कहा कि उनके पास थार नहीं है. इस नोट पर बादशाह ने लिखा था 'भाई, थार तो है भी नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मैं एक सफेद वेलफायर में जा रहा था, और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं. चाहे गाड़ियां चाहे गेम.'
बता दें कि बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक म्यूजिक प्रोग्राम में स्पेशल अपीयरेंस के लिए सोहाना रोड पर एरिया मॉल आए थे. इसी दौरान रैपर का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने, तेज म्यूजिक बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया था. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15 हजार रुपये का चालान काट दिया था. इसके बाद वो काफी ट्रोल हुए थे.
ये भी पढ़ें: बादशाह की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
पिछले महीने बादशाह पर एक मीडिया कंपनी ने कानूनी समझौते में सहमत भुगतान शर्तों का पालन न करने के लिए मुकदमा दायर किया गया था. कंपनी का दावा है कि बावला (Baawla) नाम के ट्रैक सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन के संबंध में सभी सर्विस पूरी की है. हालांकि कंपनी ने आरोप लगाया है कि बादशाह प्रोजेक्ट को बनाने में शामिल लोगों का बकाया चुकाने में असफल रहे हैं. बीते साल भी बादशाह ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल में पेश हुए थे.
ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में Rapper Badshah को किया गया समन, जानें क्या है पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Badshah का गुरुग्राम में कटा था तगड़ा वाला चालान, बवाल होने पर अब रैपर ने खुद बता दी सच्चाई