बीते दिनों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार के एक एपिसोड में अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नजर आए थे. इस दौरान सलमान खान उनपर भड़कते हुए नजर आए. शो में गेस्ट के रूप में पहुंचे अश्नीर की उस दौरान खूब किरकिरी हुई थी. सलमान ने उनके कमेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. वहीं अब अश्नीर ने सलमान पर पलटवार किया है और उनपर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक्टर ने फालतू का ड्रामा क्रिएट किया है. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अश्नीर ग्रोवर ने सलमान पर पलटवार किया. एनआईटी कुरुक्षेत्र में छात्रों से बात करते हुए अशनीर ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा 'फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मुझे आपका नाम भी नहीं पता.अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?'
Seems like #AshneerGrover needs another ROUND OF CLASS from MEGASTAR #SalmanKhan 🔥😂
— CineHub (@Its_CineHub) February 1, 2025
Sher ke pith piche bolne ki hi AUKAAT hai bas in logo ki !! @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/iQ0JxorClj
अश्नीर ग्रोवर ने हाल ही में अपना खुद का रियलिटी शो राइज एंड फॉल लॉन्च किया है. इसकी भी काफी चर्चा हो रही है. फिलहाल उनके इस वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. लोग अश्नीर को ट्रोल कर रहे हैं. सलमान के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने गलत इंसान से फिर से पंगा ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल अश्नीर कभी सलमान खान को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सलमान की टीम से बात की थी. एक्टर की टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की और फिर बात 4.5 करोड़ में बन गई. ये बातें कुछ समय पहले खुद अशनीर ने बोली थी. इसी को लेकर सलमान नाराज हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की राखी बहन के साथ हुआ बड़ा हादसा, लगी गंभीर चोट, फोटो देख कांप जाएंगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ashneer Grover slams Salman Khan
Ashneer Grover ने Salman Khan पर निकाली भड़ास, बिग बॉस 18 की नोकझोंक पर कही ये बात