डीएनए हिंदी: भारत के मशहूर यूट्यूबटर अरमान मलिक (Arman Malik Youtuber) आए दिन अपनी दोनों बीवियों(Arman Malik Youtuber Wife) को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. अरमान अपनी दोनों वाइफ के साथ वीडियो बनाते रहते हैं. उनकी ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आती है. हाल ही में अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल (Arman Malik Youtuber Wife Operation) पर एक ब्लॉक अपलोड किया है जिसके अंदर उनकी दोनों बीवियां और वह खुद दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि उनकी बीवी पायल की तबीयत खराब है और ऑपरेशन करवाने के लिए वे उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे हैं. अस्पताल ले जाकर कुछ ऐसा होता है कि जिसके बाद उनकी बीवी दर्द भरे लफ्जों में कहती है 'मुझे मार दो'. ऐसा क्या हुआ चलिए जानते हैं.

रसौली का हुआ ऑपरेशन
आपको बता दें कि अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक (Arman Malik Youtuber wife Payal Malik) को काफी समय से रसौली को लेकर काफी ज्यादा दिक्कतें हो रही थी. रसौली दरअसल बच्चेदानी के अंदर या बाहर बनने वाले एक्सट्रा गुच्छेदार मसल की तरह होती है. जिसका साइज मटर के दाने से लेकर पैदा होने वाले बच्चे के सिर के बराबर भी हो सकता है. आमतौर पर रसौली से कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन कई बार इससे कई दिक्कते हो सकती हैं. जैसे पीरियड्स का अनबैलेंस होना, ज्यादा ब्लड आना. बच्चे का गिर जाना आदि. पायल को काफी समय से रसौली को लेकर दिक्कतें हो रही थी इसलिए अरमान मलिक उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उनका ऑपरेशन हुआ.

ये भी पढ़ें:-Armaan Malik: महीने भर में इतनी कमाई कर लेते हैं दो बीवियों वाले यूट्यूबर, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

ऑपरेशन के बाद दर्द से चिल्ला उठीं पायल
अगर आप वीडियो को देखेंगे तो आप पाएंगे कि अरमान मलिक वीडियो में अपनी पत्नी पायल से ऑपरेशन के बाद पूछ रहे हैं वे कैसा महसूस कर रहीं है तो इसके जवाब में पायल कहती हैं कि 'मुझे बहुत दर्द हो रहा है. काश मैं मर जाऊं'. पायल इस तरह की बातें करती हुई हुई नजर आ रही हैं. दरअसल ऑपरेशन के बाद उन्हें जो दर्द हुआ वह उस दर्द को सह नहीं पा रही है इसी कारण उनके मुंह से निकल गया कि 'मुझे मार दो'.


ये भी पढ़ें:-Stree 2 की कहानी को लेकर Shradhha Kapoor ने दिया हिंट, चुड़ैल नहीं 'सरकटा' मचाएगा आतंक

पहले भी खराब हुई थी तबीयत
आपको बता दें कि पहले भी अरमान मलिक की पत्नी पायल की तबीयत बहुत खराब हो गई थी. पायल के मुंह से खून भी निकला था, जिसके बाद अरमान सारा काम छोड़कर पायल को लेकर हॉस्पिटल गए थे. सीटी स्कैन होने के बाद डॉक्टर्स ने बताया था कि पायल के लंग्स में इनफेक्शन हो गया है, जिसके बाद उन्हें एडमिट कर दिया गया था. इसके अलावा उन्हें पथरी की भी परेशानी हुई थी. उन्हें 9 इंच के किडनी स्टोन की भी शिकायत हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Armaan Malik YouTubers wife Payal Malik cried after her myomectomy operation and said kill me
Short Title
अस्पताल पहुंची Armaan Malik Youtuber की वाइफ पायल बोलीं 'मुझे मार दो'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arman Malik Youtuber
Date updated
Date published
Home Title

अस्पताल पहुंची यूट्यूबर अरमान मलिक की वाइफ पायल बोलीं 'मुझे मार दो', देखें वीडियो