डीएनए हिंदी: जाने- माने यूट्यूबर अरमान मलिका (Armaan Malik) दो शादियां कर चुके हैं. उनकी पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) इंटरनेट पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंटरनेट पर प्यार से रहने वाली दो सौतनों की कहानी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं, अब एक ऐसी ही कहानी लेकर नए यूट्यूबर (YouTuber) खूब वायरल हो रहे हैं. इस यूट्यूबर का नाम है सनी राजपूत (Sunny Rajput) और सनी ने भी दो शादियां की है. उनकी पहली बीवी का नाम रूप है और दूसरी का मानसी. दिलचस्प बात ये है कि अरमान की ही तरह पहली पत्नी से सनी का एक बच्चा भी है.
दरअसल, अरमान मलिक की तरह ही एक और यूट्यूबर इन दिनों वायरल हो रहा है. इस यूट्यूबर का नाम है सनी राजपूत और उसे लेकर इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं. हाल ही में सनी ने अपनी दो बीवियां होने के पीछे का कारण बताया है और अपनी फिल्मी लव स्टोरी भी सुनाई है. सनी के मुताबिक उनकी मानसी से मुलाकात कॉलेज में हुई थी और दोनों ने शादी का फैसला किया था लेकिन मानसी के घरवाले नहीं माने फिर सनी ने कुछ सालों बाद रूप से शादी कर ली लेकिन वो फिर भी प्यार मानसी से ही करते थे.
ये भी पढ़ें- Armaan Malik के घर गूंजी किलकारी, दूसरी पत्नी Kritika ने दिया बच्चे को जन्म
सनी ने बताया कि उन्होंने रूप को अपने प्यार के बारे में सबकुछ बताया था. इसके बाद दोनों की एक बेटी आराध्या भी हुई लेकिन फिर भी सनी मानसी को नहीं भुला पा रहे थे. इस पर रूप ने ही उनसे दूसरी शादी करने के लिए कहा. सनी ने फैसला किया कि वो रूप को भी तलाक नहीं देंगे क्योंकि उन्हें रूप और मानसी दोनों से ही प्यार हो गया था. रूप और मानसी भी एक- दूसरे को बहनों की तरह प्यार करती हैं. इस तरह ये तीनों एक परिवार की तरह रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'लड़की हुई है', Armaan Malik ने सासू मां को दी खुशखबरी, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई खलबली
बता दें कि सनी के यूट्यूब अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इस अकाउंट पर ये परिवार एक- दूसरे के साथ आए वक्त बिताते हुए वीडियोज शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. अपनी लाइफस्टाइल के लिए ये परिवार खूब ट्रोलिंग भी झेलता है लेकिन अरमान मलिक की तरह ही सनी राजपूत भी मशहूर हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Armaan Malik के बाद अब दो बीवियों की वजह से वायरल हुआ ये YouTuber, सुनाई फिल्मी लव स्टोरी