फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में नजर आ चुके अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दोनों बीवियां कृतिका और पायल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. वो अपने डेली व्लॉग के जरिए लोगों के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में मलिक परिवार ने फैंस के साथ बुरी खबर शेयर की है. अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के दो साल के बेटे जैद को एक गंभीर बीमारी हो गई है. उन्होंने बताया है कि जैद को रिकेट्स हो गया है.
हाल ही में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बताया कि उनके 2 साल के बेटे जैद को रिकेट्स हो गया है. डॉक्टर से रिपोर्ट मिलने के बाद कृतिका और पायल मलिक दोनों का रो रोकर बुरा हाल था. पायल ने ये तक कहा कि उनके बेटे को बद्दुआ लग गई है. साथ ही लोगों से अपील की थी कि जिसे बुरा भला कहना है वो उन्हें कहें बच्चों को कुछ ना कहें.
बता दें कि अरमान मलिक और कृतिका का बेटा जैद 2 साल का है. उसका जन्म 2023 में हुआ था और इसके बाद से ही वो अक्सर बीमार रहता था. कृतिका आए दिन अपने व्लॉग में उसकी सेहत के बारे में बात करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: 2 बीवियों वाले Armaan Malik की हुई चौथी शादी? भड़कीं Payal Malik, बोलीं 'वो हमारे पति से प्यार करेगी...'
क्या है Rickets
रिकेट्स एक हड्डी की बीमारी है. यह बीमारी कैल्शियम, फॉस्फेट या विटामिन डी तत्वों की कमी के कारण होती है जो मजबूत हड्डियों के विकास और रखरखाव के लिए जरूरी हैं. कहा जाता है कि कोविड-19 के कारण अब ज्यादा संख्या में बच्चे रिकेट्स रोग से पीड़ित हैं. बच्चों का अपने घरों में बंद रहना, जिससे उन्हें अपने शरीर के लिए जरूरी विटामिन डी नहीं मिल पाता.
ये भी पढ़ें: Armaan Malik ने बच्चों की केयर टेकर संग रचाई तीसरी शादी? वायरल हुई Karwa Chauth की फोट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Armaan Malik Kritika Payal
'बद्दुआ का असर', Armaan Malik और Kritika का बेटा Zaid हुआ बीमार, Payal का भी रो रोकर बुरा हाल