डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की छोटी बहन अन्शुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही बड़े पर्दे से दूर हों पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स भी हैं. वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसे लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं और खुद को उससे रिलेट कर पा रही हैं. 

अपने लेटेस्ट वीडियो में अन्शुला ने बताया कि वो 'नो ब्रा क्लब' (No Bra Club) में शामिल हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी घर आते ही तुरंत अपनी ब्रा खोलकर रिलैक्स हो जाती हैं. अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो संडे ब्रंच से घर लौटने के बाद अपनी ब्रा निकालती हैं और फेंकती नजर आ रही हैं. वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'संडे ब्रंच से घर आने का सबसे अच्छा हिस्सा! #NoBraClub."

इस वीडियो में अन्शुला अपनी ब्रा निकालने के बाद खुश और तनावमुक्त नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि फीमेल फैंस ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस भी उनकी इस फीलिंग से काफी कनेक्ट कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर लिखा, 'हर रोज.' सब कमेंट कर अपने अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सच में अब तक की सबसे अच्छी फीलिंग.' एक और यूजर ने कहा, 'इसे निकालकर फेंकने की फिलींग से प्यार है.'

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट, आपको दिखा क्या एक्ट्रेस का बेबी बंप!

बता दें कि अंशुला कपूर ने पिछले कुछ समय में खुद को ट्रांसफॉर्म कर लिया है. अब फैट टू फिट हो चुकी हैं और इस बात का अंदाजा उनकी लेटेस्ट पोस्ट से लगाया जा सकता है. उन्होंने अपना कई किलो वजन घटा लिया है और वह बहुत स्लिम हो गई हैं. उनके इस तगड़े ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लोग हैरान रह गए थे. वजन कम करने के लिए अंशुला लगातार एक्सरसाइज कर रही हैं. डाइट चार्ट भी मन लगाकर फॉलो कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Niharika Tiwari: रोडीज फेम को गला काटने की धमकी, Nupur Sharma-Udaipur कांड से जुड़ा है मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arjun Kapoor Sister Anshula Kapoor Pulls Out Her BRA says she is now part of no bra club
Short Title
No Bra Club में शामिल हुईं Anshula Kapoor, घर आकर सबसे पहले करती हैं ये काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anshula Kapoor
Caption

Anshula Kapoor 

Date updated
Date published
Home Title

Anshula Kapoor घर आकर सबसे पहले करती हैं ये काम, वीडियो किया शेयर