एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो (AR Rahman Saira Banu divorce) ने 19 नवंबर को 29 साल की शादी के बाद तलाक की घोषणा की थी. इसके बाद वो लगातार चर्चा में हैं. इसके कुछ ही घंटों बाद उनके ग्रुप की मेंबर बासिस्ट मोहिनी डे (Mohini Dey divorce) ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान किया था. ऐसे में दोनों के तलाक को लेकर लोगों ने कनेक्शन ढूंढना शुरू कर दिया. इसपर पहले रहमान की वाइफ सायरा के वकील ने रिएक्ट किया था और अब बेटे अमीन (AR Rahman son Ameen) ने भी काफी कुछ कहा है.
एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपने माता-पिता के अलग होने और इसे मोहिनी डे के तलाक से जोड़ने वाली खबरों को निराधार बताया है. साथ ही इन अफवाहों की कड़ी निंदा की है. रहमान और सायरा के वकील पहले ही दोनों घटनाओं के बीच किसी भी संबंध को खारिज कर चुके हैं. अमीन ने एक स्टोरी शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है.
अमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा 'मेरे पिता एक लेजेंड हैं, न केवल उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए, बल्कि उन मूल्यों, सम्मान और प्यार के लिए जो उन्होंने सालों में अर्जित किए हैं. झूठी और निराधार अफवाहों को फैलते देखना निराशाजनक है. आइए हम सभी को किसी के जीवन और विरासत के बारे में बोलते समय सच्चाई और सम्मान के महत्व को याद रखना चाहिए. कृपया इस तरह की गलत सूचनाओं में शामिल होने या उन्हें फैलाने से बचें. हम उनकी गरिमा और हम सभी पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव का सम्मान करें और उसे बनाए रखें.'
ये भी पढ़ें: एआर रहमान के वो गाने, जो आज भी फैंस के दिलों पर करते हैं राज
इससे पहले सायरा और रहमाने की वकील वंदना शाह ने कहा कि ये फैसला उन्होंने खुद लिया है और इससे किसी का कोई लेना देना नहीं है. इससे पहले, रहमान की बेटी खतीजा ने भी एक पोस्ट साझा कर गोपनीयता का अनुरोध किया था. रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं. बेटी खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और बेटा एआर अमीन है.
ये भी पढ़ें: AR Rahman और मोहिनी डे के तलाक के बीच है कनेक्शन? वकील ने बता दी सच्चाई
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोहिनी की वजह से हुआ AR Rahman का तलाक? बेटे ने लगाई क्लास, बोले 'दिल टूट गया है'