भारत के दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी चर्चा में है. जबसे उन्होंने सायरा बानो (Saira Banu) के साथ तलाक का ऐलान किया है तभी से वो सुर्खियों में हैं. कपल ने अपनी 29 साल की शादी खत्म (AR Rahman Saira Banu Divorce) करने का ऐलान किया है. अब उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्स कपल को बदनाम करने वालों को नोटिस भेजा है.
एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था. अब उन्होंने तलाक के बारे में मनगढ़ंत कहानी बताने वाले यूट्यूबर्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को एक नोटिस जारी किया है. अपने कानूनी प्रतिनिधियों के जरिए रहमान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना नया बयान साझा किया. इस लेटर में सभी यूट्यूब चैनलों से उनके और उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के कथित अफेयर के वीडियो हटाने के लिए कहा गया है.
Notice to all slanderers from ARR's Legal Team. pic.twitter.com/Nq3Eq6Su2x
— A.R.Rahman (@arrahman) November 23, 2024
दरअसल एआर रहमान ने 19 नवंबर को अपनी पत्नी सायरा बानो संग 29 साल बाद तलाक की घोषणा की थी. रहमान के तलाक की घोषणा के बाद उनके ग्रुप की मेंबर बासिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने का ऐलान किया था. दोनों तलाक एक साथ अनाउंस होने के बाद लोग कनेक्शन ढूंढ रहे हैं. इन सभी खबरों को लेकर रहमान का परिवार, वकील और मोहिनी डे ने रिएक्ट किया है. सभी ने इसे गलत बताया और परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: DNA Exclusive: AR Rahman और Saira Banu के तलाक पर वकील ने कही बड़ी बात, बोलीं 'दोनों दर्द में हैं'
वहीं DNA के साथ खास बातचीत में एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक पर उनकी वकील वंदना शाह ने काफी कुछ कहा है. वंदना ने कहा 'इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. दोनों के लिए ये आसान नहीं है और वो दर्द में हैं. लोग उनके लिए दुआ करें.'
ये भी पढ़ें: Mohini Dey ने AR Rahman संग तलाक के कनेक्शन पर किया रिएक्ट, अफवाहों को लेकर कही ये बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AR Rahman ने बदनाम करने वालों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, भेजा लीगल नोटिस