डीएनए हिंदी:अनन्या पांडे ने को करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपनी एंट्री कंफर्म की हैं. आपको बता दें कि रणवीर के जन्मदिन पर अनन्या ने फिल्म के सेट से बर्थडे बॉय और करण के साथ एक फोटो शेयर की थी. अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह लाल पोशाक पहने नजर आ रही हैं और करण उन्हें गले लगा रहे हैं और तभी रणवीर सिंह उस पल को कैद कर लेते हैं. अनन्या उसी लुक और उसी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसे फिल्म के ट्रेलर में लोगों ने देखा था.
ट्रेलर में भी दिखी थी अनन्या!
आपको बता दें कि हाल में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर में अनन्या पांडे कुछ एक सेकेंड पर नजर आईं थी. वह रणवीर के साथ डांस करती नजर आईं. हालांकि उनके कैमियो की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन उनकी तस्वीर देखकर लगता है कि जल्द ही वे भी फिल्म में नजर आएंगी. अपनी पोस्ट में अनन्या ने लिखा "हैप्पी बर्थडे रैन रैन उर्फ रॉकी, आपके साथ हमेशा मेरी शुभकामनाएं रहेंगी"
ये भी पढ़े:-छुपकर गर्लफ्रेंड Palak Tiwari के साथ वैकेशन पर गए थे Ibrahim Ali Khan? एयरपोर्ट पर पकड़ा गया इश्क
कैसी है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक बॉलीवुड की रोमैंटिक स्टोरी है जिसमें कॉमेडी और फैमली ड्रामा भर-भर के है. गली बॉय की अपार सफलता के बाद यह रणवीर और आलिया की अगली फिल्म है जिसमें वे एकसाथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अनन्या के अलावा अभिनेता वरुण धवन, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर भी फिल्म में कैमियो करती नजर आ सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में Ananya Panday देंगी Ranveer Singh का साथ, जानें क्या है पूरा मामला