TVF की वेब सीरीज पंचायत (TVF Panchayat) ओटीटी पर मौजूद शानदार सीरीज में से एक है. हर कोई इस शो का दीवाना है. इस शो गांव की मिट्टी की कहानी को दिखाया गया है जिसमें सचिव जी हों या प्रधान, या विधायक हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसके 3 पार्ट अब तक आ चुके हैं और पंचायत 4 का इंतजार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें विधायक के साथ महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आए हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या बिग बी अगले सीजन में दिखेंगे. आइए जानते हैं मामला क्या है.
दरअसल TVF ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा गया कि विधायक और विकास को एक फ्रॉड कॉल आता है. एक में विकास को विदेश में नौकरी ऑफर होती है और दूसरे में विधायक को पैसा डबल होने की स्कीम बताई जाती है. फिर एंट्री होती है अमिताभ बच्चन की. वो उनसे फोन लेते हैं और सावधान करते हैं. दोनों की वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. बिग बी फ्रॉड कॉल करने वाले को धमकाते हैं. साथ ही दोनों को समझाते हैं कि ये आप लोगों को फंसाने का एक तरीका है.
इसके कैप्शन में लिखा 'फुलेरा में बिग बी की एक्शन से भरपूर एंट्री! सबको दिया साइबर सुरक्षा का जरूरी संदेश - रुकें सोचें...कार्रवाई करें.'
ये भी पढ़ें: Paatal Lok ही नहीं Prime Video की ये 10 हिंदी वेब सीरीज भी हैं एकदम धांसू
देश में फैल रहे साइबर अपराधों से जनता को सतर्क करने के लिए लगातार नई नई पहल की जा रही है. साथ ही अपराध से बचने के तरीके बताए जा रहे. ऐसे में इस पहले से पंचायत की टीम और अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं ताकि ये मैसेज लोगों तक पहुंच सके.
फिलहाल लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा क्रॉसओवर है.' एक अन्य ने लिखा 'जबरदस्त डायलॉग और दिशा इस छोटे से क्लिप में भी. इससे पंचायत सीरीज की गुणवत्ता का पता चलता है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amitabh Bachchan TVF Video
फुलेरा गांव पहुंचे Amitabh Bachchan, विधायक की निकाली हेकड़ी, Panchayat 4 को लेकर है बड़ा इशारा!