डीएनए हिंदी: टीवी की क्वीन यानी एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. एकता कपूर और शोभी कपूर की जगह ये जिम्मेदारी अब विवेक कोका (Vivek Koka) को सौंपी गई है. इस खबर ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर मानो सनसनी मचा दी. नेटिजन्स इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं. इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि एकता कपूर के इस पद को छोड़ने के तुरंत बाद ही नई टीम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में एक बड़ा बदलाव कर दिया है.

क्या है नया बदलाव?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई टीम के लोगों ने 'ऑल्ट बालाजी' में 'बालाजी' के नाम को हटा दिया है. इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का नया नाम अब केवल 'ALTT' हो गया है. कंपनी ने नया लोगो भी रिलीज कर दिया है. वहीं, इसे लेकर तमाम तरह के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां कई लोग इसे अच्छे बदलाव के रूप में ले रहे हैं तो वहीं, कुछ ने इसे लेकर विवेक कोका को ट्रोल करना  शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- XXX से पहले इन विवादों में घिर चुकी हैं Ekta Kapoor, लग चुके हैं चोरी के आरोप

बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जाना जाता है. 'गंदी बात' से लेकर 'लॉकअप' तक यहां कई ऐसे शोज की भरमार है जिनमें भर-भर कर बोल्ड कंटेंट परोसा गया है. वहीं, अल्ट बालाजी की बोल्ड वेब सीरीज XXX के सीजन 2 (XXX Web Series Controversy) को लेकर तो एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट तक जारी कर दिया गया था. 

ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में कई आपत्तीजनक सीन्स दिखाए गए हैं. इनमें से एक सीन में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने मुकदमा दर्ज कराया था और फिर इसे लेकर खूब विवाद हुआ. 

यह भी पढ़ें: XXX विवाद से पहले Ekta Kapoor ने Sex वाले बयान से मचाया था तहलका, बोलीं- करते सब हैं, लेकिन...

वहीं, अब नेटिजन्स का कहना है कि एकता कपूर ने XXX वेब सीरीज को लेकर छिड़े इस विवाद के बाद ही अपने पद से इस्तीफा देने का कदम उठाया है. हालांकि, इसे लेकर अभी खुद फिल्म और टीवी सिरियल निर्माता की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
ALT Balaji Name changes to ALTT after Ektaa Kapoor and Shobha Kapoor resignation
Short Title
Ekta Kapoor के इस्तीफे के बाद 'ALT Balaji' में किया गया बड़ा बदलावो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ekta Kapoor के इस्तीफे के बाद ऑल्ट बालाजी का नया नाम तय
Date updated
Date published
Home Title

Ekta Kapoor के इस्तीफे के बाद 'ALT Balaji' में किया गया बड़ा बदलाव, अब ये होगा नया नाम