सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. खास बात ये है कि ट्रेलर लॉन्च का इवेंट पटना के गांधी मैदान में रखा गया था. वहीं इसके बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है. लोग इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अब मेकर्स ने पुष्पा 2 के रिलीज से पहले फैंस की बेताबी को बढ़ा दिया है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) थिएटर्स में री-रिलीज होने वाली है.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब, फिल्म की टीम ने घोषणा कर दी है कि 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का हिंदी वर्जन कुछ दिनों में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगा. इस खबर की घोषणा करने के लिए मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के पुष्पा राज वाले लुक का एक छोटी वीडियो क्लिप एक्स पर साझा किया.
पुष्पा - The Rise (हिंदी में) २२ नवंबर फिर से देखिये नजदीकी सिनेमाघरों में @alluarjun @iamRashmika @GTelefilms #PushpaTheRise #AlluArjun #RashmikaMandanna #PushpaReReleaseInCinemas pic.twitter.com/URfGq5dHno
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) November 20, 2024
गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स ने साझा किया कि पुष्पा: द राइज (हिंदी) 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं. लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Youtube पर सबसे ज्यादा देखे गए इन 10 फिल्मों के ट्रेलर
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पाराज के किरदार में नजर आएंगे. उनके अलावा श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म में फहाद फाजिल निगेटिव रोल में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की श्रीवल्ली की ये 7 फिल्में OTT पर कतई ना करें मिस
Pushpsa The Rise ने की थी इतनी कमाई?
पुष्पा द राइज 2021 में रिलीज हुई थी. तब फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसने खूब कमाई की थी. फिल्म ने दुनियाभर ने 350 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 से पहले थिएटर्स में फिर दहाड़ेगा 'पुष्पाराज', नोट कर लें Pushpa The Rise की री-रिलीज डेट