डीएनए हिंदी: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) को पब्लिक से शानदार रेस्पॉन्स मिला था और अब इस फिल्म की वजह से अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार (Allu Arjun Best Actor National Award) भी मिल गया है. अल्लू के लिए 24 अगस्त का दिन बेहद खास था क्योंकि ये उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है. अल्लू ने अवॉर्ड मिलने के बाद जमकर सैलीब्रेशन किया और इस सेलीब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) को खुश होकर लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं.
अल्लू अर्जुन के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हुई, अल्लू खुशी से उछल पड़े. उन्होंने सबसे पहले अपने पिता अरविंद अल्लू के पैर छुए और उन्हें गले लगाया. पिता से आशीर्वाद लेने के बाद अल्लू ने लाल सूट पहने अपनी पत्नी स्नेहा को गले लगा लिया और उन्हें Kiss करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया, फिर उन्होंने अपने दोनों बच्चों को भी दुलार किया. इस दौरान सभी के चेहरे पर अल्लू के लिए खुशी और गर्व साफ नजर आया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: Allu Arjun से हो गई बड़ी गलती, खुद ही सरेआम लीक कर दिया फिल्म का मेन डायलॉग, वीडियो वायरल
बता दें कि अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उनके सैंकड़ों फैंस भी इकट्ठा हुए थे. फैंस ने आतिशबाजी कर अल्लू को मिली ये बड़ी उपलब्धि सेलीब्रेट की है. इसके अलावा अपनों के साथ खुशी सेलीब्रेट करने के बाद अल्लू अपने फैंस से मिलने के लिए बाहर आए और बड़ी सी स्मइल के साथ हाथ जोड़कर सभी को शुक्रिया कहा. अल्लू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों का रिप्लाई करते हुए इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 में हुई बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री, जानें किसे करेंगी रिप्लेस?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नेशनल अवॉर्ड विनर Allu Arjun ने यूं मनाई पार्टी, Inside Video में बीवी संग लिपलॉक करते आए नजर