डीएनए हिंदी: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर पूरे भारत के लोग खुश हैं. 24 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britin New PM) बने. भारत में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. नेताओं से लेकर सेलेब्स तक, सभी उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. लोग सुनक के पीएम बनने पर जश्न मना रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने सुनक को एक अनोखे अंदाज में विश किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. उन्होंने वीडियो में यूके के नए पीएम और उनकी पत्नी को राम सीता (Ram Sita) के रूप में दिखाया है. इसे लेकर अब सिंगर ट्रोल भी हो गई हैं.
सिंगर अलीशा चिनॉय ने दिवाली पर एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की जिसमें ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को राम और सीता के रूप में दर्शाया गया है. इसमें उन्होंने अपना सॉन्ग 'चमकेगा इंडिया' का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने ही गाया था. इसे लेकर ट्विटर पर शोर मच गया है. लोग अलीशा को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कि #ArrestAlishaChinai तक ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने ट्विटर हैंडल पर अलीशा के इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो शेयर करने के बाद सिंगर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. यहां तक कि कई लोगों ने ट्विटर पर #ArrestMohammedZubair को ट्रेंड कर दिया है.
नहीं कोई इंग्लिश्तानी.... एक दिल चाहिए that's made in India.. ओ हो हो made in India... pic.twitter.com/OPs7lwz2nw
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 26, 2022
ये भी पढ़ें: Rishi Sunak के UK का पीएम बनने पर खुश हुए महानायक Amitabh Bachchan, लिखा स्पेशल मेसेज
इन्वेस्टमेंट बैंकर से राजनेता बने ऋषि सनक यूके के इतिहास में दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन गए हैं. ऋषि को ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. वहीं अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक और अरबपति नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alisha Chinai ने कुछ इस अंदाज में दी ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति को बधाई, इस वजह से हो गईं ट्रोल