बॉलीवुड के भाईजान सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार बड़े पर्दे पर आ चुकी है, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान सिकंदर का लगातार प्रमोशन भी कर रहे हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान भाईजान ने धर्मेंद और उनके बेटों के साथ अपने रिश्तों के बारें में बात की. साथ ही उन्होंने ये बताया कि धर्मेंद्र की वह कौन सी 3 फिल्में हैं जिनको सलमान खान रीमेक बनाना चाहते हैं.
धर्मेंद्र इंडस्ट्री के सबसे अच्चे इंसान
दरअसल सलमान खान ने हाल ही में हमद अल रेयामी एक इंटरव्यू दिया है. इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह धर्मेंद्र की इन तीन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं. वह कहते है कि "वह इंडस्ट्री के सबसे अद्भुत इंसान हैं. दरअसल, मेरे करियर में, मेरे पिता के बाद, मैंने केवल धर्म जी को ही फॉलो किया है. इसके आगे सलमान खान कहते है कि मै उनके बटों से ज्यादा उन्हें ही फॉलो करते है. जब सलमान से पूछा गया कि वह धर्मेंद्र की कौन सी फिल्में रीमेक करना चाहते हैं?
सनी देवल से है अच्चा रिश्ता
इसके जवाब में भाईजान कहते है कि "मैं उनकी 3-4 फिल्में रीमेक करूंगा. एक तो उन्होंने 'चाचा भतीजा' की थी, वह करूंगा. एक 'सीता और गीता' करूंगा. फिर 'शोले' तो जरूर करूंगा. उनकी एक फिल्म 'राम बलराम' आई थी. उनकी बहुत सारी फिल्में हैं… मैंने उनकी हर फिल्म देखी है." हाल ही में, 'सिकंदर' की रिलीज़ से पहले, सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर सलमान की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और बॉलीदेवल से सलमान खान का अच्छा रिश्ता हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan, Dharmendra
सिकंदर के बाद भाईजान करना चाहते हैं धर्मेंद्र की इन 3 फिल्मों का रीमेक, एक ने तो बजट से की थी 4 गुना ज्यादा कमाई