नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिनको लेकर काफी चर्चा रहती है. इनमें से कई तो टॉप पर ट्रेंड भी करती हैं. उन्हीं में से एक है ब्रिटिश ड्रामा सीरीज एडोलसेंस (Adolescence), जिसको लेकर भारत में काफी बज है. कई सेलेब्स तक इस शो की तारीफ कर चुके हैं. इस विदेशी सीरीज को भारतीय दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले आलिया भट्ट ने और अब हाल ही करण जौहर ने भी नेटफ्लिक्स के इस शो के अब तक के सबसे लोकप्रिय टीवी शो बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है. यहां जानते हैं शो में क्या खास है और इसकी कहानी क्या.

एडोलसेंस में स्टीफन ग्राहम और ओवेन कूपर लीड रोल में हैं. पिछले महीने ये सीरीज रिलीज हुई थी और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सोशल मीडिया पर शो ने तहलका मचा दिया था. फिलिप बैरेंटिनी द्वारा निर्देशित चार-एपिसोड की ये सीरीज भारत में ही नहीं दुनिया भर में नंबर 1 पर पहुंच गई है. ये शो अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन और सबसे लंबे शॉट सीन की वजह से सबका ध्यान खींच रही है. ये व्यूअरशिप के मामले में अबतक कई पॉपुलर वेब सीरीज को पीछे छोड़ चुकी है.

क्या है Adolescence की कहानी 

चार एपिसोड की इस साइकोलॉजिकल ड्रामा की कहानी हत्‍या, मर्दानगी और टूटे परिवारों के संघर्ष पर बेस्ड है. इसमें एक 13 साल का बच्‍चा दिखाया गया है जिसका रोल ओवेन कूपर ने निभाया है. इस बच्चे पर अपने ही क्‍लासमेट की हत्‍या का आरोप है. खास बात ये है कि इसके हर एक शॉट को एक ही बार में शूट किया गया है, जिसकी सभी ने सराहना की है.

ये भी पढ़ें: Panchayat Season 4 Release Date: लो जी आ गई गुड न्यूज, बस थोड़ा सा और इंतजार...फिर इस OTT पर देख पाएंगे पंचायत 4

Alia Bhatt ने भी की तारीफ

सीरीज देखने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसको लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने सीरीज में कलाकारों की सिनेमैटोग्राफी और एक्टिंग की तारीफ की. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि यह शो वाकई में परफेक्शन है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Adolescence is trending on Netflix in India alia bhatt karan johar appreciate story web series shocked everyone 13 year old boy accused of murder
Short Title
भारत में Adolescence का जलवा, मिले 96 मिलियन व्यूज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adolescence
Caption

Adolescence

Date updated
Date published
Home Title

भारत में Adolescence का जलवा, मिले 96 मिलियन व्यूज, कहानी जान हिल जाएगा दिमाग

Word Count
363
Author Type
Author