डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) छोड़ भारत (India) आकर बसे मशहूर सिंगर (Singer) अदनान सामी (Adnan Sami), पर पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया के जरिए अकसर हमला बोलते दिखाई दिए हैं. वहीं, इस बाद इन लोगों ने उनके सगे भाई भी शामिल हो गए हैं. जुनैद सामी खान (Junaid Sami Khan) ने अदनान पर सवाल उठाते हुए चौंकाने वाले दावे कर डाले हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अदनान की निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी जानकारी शेयर की है, जिसके जरिए वो अपने ही भाई को झूठा, धोखेबाज और लालची साबित करने पर तुले हुए हैं. इस पोस्ट में अदनान की दूसरी पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो का भी जिक्र है.

'Adnan Sami ने बोला है झूठ'

जुनैद ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि अदनान झूठे हैं क्योंकि वो सबको बताते हैं कि वो इंग्लैंड से पढ़े हैं, बल्कि सच तो ये है कि वो इंग्लैंड में फेल हो गए थे फिर लाहौर से अपनी डिग्री पूरी की थी. जुनैद का दावा है कि अदनान ने पैसों के लिए 'अपना मुल्क' पाकिस्तान छोड़ दिया था. जुनैद ने अदनान के लंदन में पैदा होने की बात को भी झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि 'अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावलपिंडी के एक हॉस्पिटल में हुआ था'.

ये भी पढ़ें- Adnan Sami: 'पैसों के लिए भारत आए थे सिंगर', ट्रोल होने पर दिया था करारा जवाब

'मुझसे जलते थे भाई'

जुनैद का कहना है कि अदनान उनसे जलते थे और कभी भी उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद नहीं की. अदनान के भाई ने उन्हें 'स्वार्थी' बताया है और कहा है कि 'वो चाहते तो मुझे भारत में भी लॉन्च कर सकते थे लेकिन उन्हें डर था कि मैं उनसे आगे ना निकल जाऊं. मैं अब खाली बैठा हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है'.

'बीवी का बनाया आपत्तिजनक वीडियो'

जुनैद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे बताया कि अदनान ने 2007 या 2008 के दौरान उन्होंने अपनी दूसरी बीवी, सबा गलादरी का एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. जुनैद कहते हैं कि अदनान ने तो पति- पत्नी के प्राइवेट पलों की पूरी DVD बना ली थी. जब ये मामला कोर्ट में गया को अदनान ने झूठ बोल दिया कि 'सबा के लवर ने ये वीडियो बनाया है'

ये भी पढ़ें- RRR टीम को आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने की बधाई, इस वजह से भड़के अदनान सामी 

Pakistan छोड़ क्यों आए थे India?

जुनैद ने अदनान की भारत नागरिकता पर भी कमेंट किया है. उनका दावा है कि 'अदनान ने झूठ बोला है कि उनकी मां इंडियन थीं. अदनान ने भारत की नागरिकता सिर्फ इसलिए ली क्योंकि उन्हें वहां से अच्छा पैसा मिल रहा था. पाकिस्तान में शायद उन्हें उतना पैसा कभी नहीं मिलता'. बता दें कि अदनान सामी ने 2015 में पाकिस्तानी पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया था और उन्हें 2016 में भारत की नागरिकता मिल गई थी. अदनान को पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Adnan Sami brother Junaid accused him for lying said singer came to india for money from pakistan
Short Title
Adnan Sami क्यों आए थे भारत? सगे भाई ने किया चौंकाने वाला दावा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adnan Sami
Caption

Adnan Sami: अदनान सामी पर भाई ने लगाए आरोप

Date updated
Date published
Home Title

'Adnan Sami ने बीवी का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, पैसों के लिए छोड़ा मुल्क', सगे भाई ने किया चौंकाने वाले दावे