डीएनए हिंदी: ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) एक के बाद एक तमाम विवादों में घिरती जा रही है. इसके डायलॉग (Adipurush dialogue) से लेकर फिल्म में किरदारों के लुक और सीन पर लोगों ने आपत्ति जताई है. फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट में भी शिकायत की गई है और लगातार इसके बैन करने की बात की जा रही है. वहीं अब फिल्म में कुंभकरण (Adipurush Kumbhkaran Lavi Pajni) का किरदार निभा चुके एक्टर लवी पजनी ने भी इसके डायलॉग पर आपत्ति जताई है और फिल्म के डायरेक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
आजतक को दिए एक इंटरव्यू में लवी पजनी ने सीधा फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत पर निशाना साधा है. लवी ने कहा कि उन्होंने डायरेक्टर के निर्देशानुसार अपना काम किया और उन्हें स्क्रीनप्ले या अंतिम प्रोडक्ट के बारे में भी पता नहीं था. उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर जो भी आपको डायरेक्ट करता है वो आपका करना होता है, आप अंडर कॉन्ट्रैक्ट होते हैं. उस समय जो फिल्म बनती है उसके पार्ट्स में बनती है और किसी को नहीं पता होता कि ऑन-स्क्रीन क्या जाने वाला है, बाद में इसका स्क्रीनप्ले क्या होगा.'
ये भी पढ़ें: Adipurush के डायलॉग राइटर Manoj Muntashir की बढ़ीं मुश्किलें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
लवी ने आगे कहा कि उन्हें भी फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए थे. वो बोले 'जहां तक डायलॉग का सवाल है, हर किसी की तरह मैं भी उनसे नाराज हूं क्योंकि मैं भी एक हिंदू हूं
ये भी पढ़ें: Adipurush विवाद के बीच रामानंद सागर की रामायण फिर से टीवी पर होगी प्रसारित होगी, जानें कब, कहां और कैसे देखें
फिल्म के मेकर्स के अलावा इसके डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर को भी लोग काफी खरी खोटी सुना रहे हैं. पब्लिक भी फिल्म को नकार चुकी है. दिन पर दिन इसके कलेक्शन घट रहा है. फिल्म अब तक दुनियाभर में 382.63 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म मेकर्स ने इसके टिकट के दाम भी कर दिए हैं पर ये कदम भी फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा पा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खुद 'कुंभकरण' को नहीं पसंद आए थे आदिपुरुष के डायलॉग्स, मेकर्स की लगाई क्लास