बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की कार का बुधवार (26 मार्च) शाम छोटा सा एक्सीडेंट हो गया. लाल रंग की एक सरकारी बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक्ट्रेस पूरी तरह से ठीक हैं. ऐश्वर्या के सूत्रों ने बताया कि कोई बड़ा एक्सीडेंट नहीं हुआ है, कार में हल्की सी बस टच हुई है. जिसकी वजह से उसमें डेंट आ गया है.
पैपराजी के एक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या की कार को जुहू में बेस्ट की लाल बस ने पीछे से हिट किया हुआ है. उनकी सिक्यिरोटी टीम ने तुरंत बाहर निकलकर गाड़ी की स्थिति को देखा. उनकी कार पर कोई सीरियस डैमेज नहीं आया और एक्ट्रेस को भी किसी तरह की हानि नहीं हुई.
ऐश्वर्या राय की कार के एक्सीडेंट की खबर बाहर आते ही फैंस परेशान हो गए. सभी यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि एक्ट्रेस तो ठीक हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद उनके मैनेजर की तरफ से बयान आया कि एक्सीडेंट के वक्त ऐश्वर्या राय कार में नहीं थीं. उनका स्टाफ उसमें था. सबकुछ ठीकठाक है. बस थोड़ी सी उनकी कार को पीछे से टच की है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या राय का बुरा समय चल रहा है. पहले तलाक की अफवाहें और अब ये.' वहीं एक ने लिखा इस तरह गलत तरीके से चलाने वाले बस ड्राइवरों को सबक सिखाना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

aishwarya rai bachchan
Aishwarya Rai Car Hit: ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने पीछे से मारी टक्कर, VIDEO आया सामने