आश्रम वेब सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदल रॉय सान्याल ने एक इंटरव्यू में अपने प्यार के बारे में बताया. हाल ही में प्रकाश झा के निर्देशन में बेव सीरीज आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. पार्ट वन और टू के बाद इसका पार्ट थ्री भी रिलीज हो गया है. सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) यानी निराला बाबा के साथ नजर आने वाले चंदल रॉय सान्याल (Chandan roy sanyal) यानी भोपा स्वामी ने हाल ही में सीरीज से जुड़े कुछ किस्से साझा किए. इसमें भोपा स्वामी ने अपने प्यार के बारे में बताया है. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पसंदीदा चीज छोले भटूरे के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया.
छोले भटूके की वजह से खाई डायरेक्टर से डांट
चंदल रॉय का कहना है कि छोले भटूरे उनकी बहुत बड़ी कमजोरी है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्लीवाला हूं. मेरे अंदर जो स्वाद बैठा है वो मुंबई में भी नहीं मिलता है. वो कहीं भी चले जाएं लेकिन वो छोले-भटूरे को बेहद मिस करते हैं. चंदन जब इस वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने टीम से कहकर छोले भटूरे मंगवाए थे और बेहद चाह से एक कमरे में अकेले बैठे छोले भटूरे खा रहे थे. चंदल मजे से छोले भटूरे खा रहे थे और वहां बाहर शूटिंग के लिए डायरेक्टर प्रकाश झा उन्हें ढूंढ रहे थे.
ये भी पढ़ें-'सबक सिखाने की जरूरत', Rashmika Mandanna पर क्यों फूटा कांग्रेस विधायक का गुस्सा, जानें वजह
चंदल ने बताया, 'छोले भटूरे मेरा पैशन है. झा साहब शॉट ले रहे थे. हम वैनिटी वैन में बैठे हैं, मुझे लग बुलाएंगे-बुलाएंगे. एडी आ रहा है, जा रहा है. मैं भोपाल में था, मैंने पता किया, छोले भटूरे अच्छे मिलते हैं वहां. मैंने मंगा लिए और खाने बैठ गया. मैं खाने बैठा तो स्वाद में खो गया. मेरे अंदर बम फूटने लगते हैं, दिमाग काम करना बंद कर देता है मेरा जब छोले भटूरे खाता हूं तो.' इसके बाद प्रकाश झा मुझे ढूंढते हुए वैनिटि वैन में आ गए और मुझे डांट लगाई.
चंदल ने बताया मजेदार किस्सा
चंदल ने कहा, 'मैं कच्छे बनियान में छोले भटूरे खा रहा हूं एसी चला कर गर्मी में, एक एक निवाला ले रहा हूं, एंजॉय कर रहा हूं. एडी ने शायद बताया या नहीं, कुछ कम्युनिकेशन गैप हो गया होगा. फिर पता चला कि झा साब गुस्से में हैं, वो इंतजार कर रहे हैं. फिर वो गुस्से में वैनिटी वैन तक आ गए. उन्होंन कहा कि कहां तो तुम. वो जब घुसे तब मैं बनियान में बैठकर छोले भटूरे खा रहा हूं. उनको और गुस्सा आ गया कि ये क्या मतलब है, किस तरह के एक्टर हो तुम, कोई जिम्मेदारी है या नहीं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aashram 3: कच्छे-बनियान में बैठकर भोपा स्वामी ले रहे थे छोले-भटूरे का स्वाद, डायरेक्टर ने लगाई थी फटकार