डीएनए हिंदी: फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) इन दिनों काफी चर्चा में आ गई है. फिल्म के पोस्टर और टीजर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. अब इसके ट्रेलर (72 Hoorain Trailer) को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बुधवार यानी 28 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा था पर उससे पहले सेंसर बोर्ड (72 Hoorain Censor Board) ने इसे लेकर सख्त रवैया अपनाया है. इसके बाद अब ट्रेलर थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा बल्कि इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. 

72 हूरें फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों में डिबेट छिड़ गई थी. फिल्म 72 हुरें के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने मंगलवार को कहा कि सेंसर बोर्ड ने 7 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है.

एक वीडियो में अशोक पंडित ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड के उन लोगों को बाहर करने की अपील की है जो क्रिएटिव स्वतंत्रता और फ्रीडम ऑफ स्पीच को छीनने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा 'हम काफी हैरान क्योंकि सेंसर बोर्ड ने आज हमें हमारे ट्रेलर के लिए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. यह काफी दुखद है'

ये भी पढ़ें: '72 हूरें' और 'बस्तर' ये दो नई फिल्में खड़ा करेंगी महा बवाल? जानें क्या है इन मूवीज की कहानी

संजय पूरन सिंह चौहान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर लीड रोल में हैं. फिलहाल निर्माता अब 28 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म में 72 हुरें का ट्रेलर जारी करेंगे.

ऐसा क्या है फिल्म में जिसे लेकर मचा बवाल 

72 हूरें के टीजर में इंटरनेशनल तौर पर बदनाम 8 आतंकवादियों का चेहरा दिखाया गया, जिनमें ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेमन, मसूद अजहर, हाफिज सईद, सादिक सईद, बिलाल अहमद और हाकिम अली जैसे नाम शामिल हैं. इसके साथ ही टीजर में एक बैकग्राउंड आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि 'तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वो रास्ता तुम लोगों को सीधा जन्नत में लेकर जाएगा. वहां अनछुई हूरें तुम्हारी होंगी, हमेशा के लिए.

इस टीजर में दावा किया गया है कि '72 हूरों की सच्चाई/झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा'. ये फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
72 hoorain trailer release CBFC Refused Grant Certificate changes rejected theatrical trailer Ashoke Pandit
Short Title
72 Hoorain Trailer: पास हुई फिल्म पर थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा ट्रेलर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
72 Hoorain
Caption

72 Hoorain

Date updated
Date published
Home Title

72 Hoorain Trailer: पास हुई फिल्म पर थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा ट्रेलर, जानें सेंसर बोर्ड ने क्यों किया रिजेक्ट