डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन सबके बीच हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) भी सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब इस फिल्म के ओरिजनल वर्जन तमिल के साथ- साथ हिंदी और तेलुगू वर्जन में रिलीज कर दिया गया है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस जॉनर की फिल्म के जरिए कंगना पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर में पहली बार कदम रख रही हैं. आगे जानें कंगना का ये अवतार लोगों को पसंद आया नहीं और इस फिल्म को कैसे रिव्यूज (Chandramukhi 2 Review) मिले.
कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में कंगना ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसकी हत्या कर दी गई थी. वो अपने साथ हुई ज्यादतियों का बदला लेने वापस आती है. इस फिल्म को मिल रहे रिव्यूज की बात करें तो एक यूजर ने लिखा- 'चंद्रमुखी 2 का सेकेंड हाफ फर्स्ट हाफ से भी शानदार है. फिल्म में कई डरा देने वाले सीन हैं और कंगना रनौत ने लाइमलाइट चुराई है. फिल्म का क्लाइमैक्स भी धमाकेदार है'. कई लोगों ने इस फिल्म को 'वर्थवॉच' बताा है.
Massive Climaxe #Chandramukhi2
— Sudeep cherry (@Sudeepcherry) September 28, 2023
Ragava Lawrence Master And Vadivelu sir and Whole Team Give Their Best 🔥
Rate=4/5🔥🔥#Chandramukhi2 💥🥵🥵 pic.twitter.com/H1GnTTmzoa
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut की फिल्म Tejas का बदलेगा नाम? फैंस ने की Uri 2 रखने की मांग, जानें वजह
#Chandramukhi2 is a full meal box and nostalgic!
— Suhanth Raj (@suhanthraj) September 28, 2023
Even after 17 years it didn’t disappoint.
⭐️⭐️⭐️⭐️
Bow down to #KanganaRanaut, it’s very rare to get performance oriented role in a commercial movie and she nailed it. Will be remembered for decades. @KanganaTeam pic.twitter.com/tKZKtKjR9a
एक अन्य यूजर ने राघव लॉरेंस की तारीफों के पुल बांधे हैं और लिखा- 'इस फिल्म का क्लाइमैक्स मैसिव है'. एक यूजर ने लिखा- 'चंद्रमुखी 2 परफेक्ट पैकेज है. 17 सालों बाद भी ये फिल्म निराश नहीं करती है. कंगना रनौत को सलाम, ऐसे रोल मुश्किल से ही देखने को मिलती है और इसे कंगना ने शानदार तरीके से निभाया है. इस रोल के लिए कंगना को दशकों तक याद किया जाएगा'.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने Prabhas संग काम करने की जताई इच्छा, एक्टर की तारीफ में कही ये बात
#Chandramukhi2 -2nd half >>>>>>1st half !!!🔥🔥
— Mr.Achiever (@MrAchiever0925) September 28, 2023
-Kangana steals the show with her performance ❤️🔥💥
-Jump scaring moments #lakshmimenon💥❤️🔥#Vadivelu 😂👌🏻#vettaya👑👌🏻
And finally climax 🔥🔥🔥🔥
Moreover #chandramukhi2 is a worth watching movie !!!
My review 3.75/5 pic.twitter.com/2j6pP4hSTP
दर्शकों ने इस फिल्म को कंगना का जबरदस्त कमबैक बताया है. पी. वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राघव लॉरेंस ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के अलावा राधिका सरतकुमार, महिमा नम्बियार, लक्ष्मी अहम रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म 2005 में आई रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' का दूसरा पार्ट है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Chandramukhi 2 Review: Kangana Ranaut ने पहली बार किया ऐसा काम, जानें फिल्म देखकर क्या बोली जनता