डीएनए हिंदी. अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी (A$ap Rocky) ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. रिहाना ने लॉस एंजलिस (Los Angeles) में बेटे (Baby boy) को जन्म दिया है. फिलहाल दोनों बिल्कुल ठीक हैं. रिहाना अपनी प्रगनेंसी के दौरान भी काम करती दिखीं. वो कई इवेंट में शामिल भी हुईं थीं. फिलहाल रिहाना के फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर रिहाना को बधाई देने वालों का तांता लग गया. 

बताया जा रहा है कि रिहाना ने 13 मई को अपने बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म से पहले मदर्स डे (Mothers Day) के मौके पर रिहाना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ डिनर पर गईं थी. जनवरी में अपनी प्रेगनेंसी कंफर्म करने का बाद रिहाना कई पार्टियों और इंवेट में नजर आईं. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने बेबी बंप (Baby Bump) को छुपाने की जगह इसे फ्लॉन्ट किया. इसके अलावा उनका मैटरनिटी फोटोशूट (Rihanna Maternity Shoot) भी काफी सुर्खियों में रहा. वोग मैगजीन (Vogue) ने मई में अपने कवर पेज पर सिंगर की तस्वीर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर छापी थी.

प्रियंका चोपड़ा ने रिहाना को दी बधाई

रिहाना के बच्चे के आने की खुशी पर बधाईयों का तांता लग गया है. कपल के फैंस उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी रिहाना को बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. 

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra को मदर्स डे पर मिला खास गिफ्ट, अस्पताल से 100 दिनों बाद घर आई नन्ही परी

बता दें कि रिहाना और रॉकी (RiRi and A$ap) 2020 की शुरुआत से डेटिंग कर रहे हैं. वो  नवंबर 2020 में अपने रोमांस के साथ सार्वजनिक हुए. एक इंटरव्यू में रॉकी ने रिहाना को 'लव ऑफ माय लाइफ' बताया था. पेज सिक्स के अनुसार, अप्रैल 2022 में रॉकी के रिहाना को धोखा देने की अफवाहें थीं, लेकिन बाद में झूठी पाई गईं. 

वहीं रिहाना के करियर की बात करें तो वो कुछ ही समय पहले बिलियनेयर (Billionaire) बनी हैं. वो फेंटी ब्रांड (Fenty Beauty) की मालकिन हैं जो मेकअप, लॉन्जरी और हाई फैशन से जुड़ा है. इसके अलावा रिहाना, हॉलीवुड (Hollywood) की सबसे सफल सिंगर्स में से एक तो हैं ही.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rihanna welcomes baby boy with boyfriend asap rocky priyanka chopra congratulated her
Short Title
Rihanna के घर आया नन्हा महमान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी बने पेरेंट्स
Caption

रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी बने पेरेंट्स

Date updated
Date published
Home Title

Rihanna के घर आया नन्हा महमान, बेटे को दिया जन्म