इंस्टाग्राम पर सलमा हायेक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अक्सर यहां अपनी एक से बढ़कर एक हॉट एंड ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं, सलमा की इन तस्वीरों को देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है, वो ये कि आखिर 56 साल की उम्र में भी कोई इतना जवां कैसे दिख सकता है? एक्ट्रेस अपने लुक्स के चलते आज भी खुद से कम उम्र की अभिनेत्रियों को मात देती नजर आ जाती हैं. अब सलमा ने खुद अपनी इस ब्यूटी का राज खोला है.
Slide Photos
Image
Caption
मामले को लेकर हाल ही में British GQ को दिए अपने एक इंटरव्यू में सलमा ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. इससे जुड़ा एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमा को कहते हुए सुना जा रहा है कि वे सुबह उठकर अपना चेहरा नहीं धोती हैं. जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सलमा ऐसा तब से करती आ रही हैं, जब वे बहुत छोटी थीं.
Image
Caption
सलमा हायेक का कहना है कि इस कमाल की ट्रिक के बारे में उनकी दादी ने उन्हें बताया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'कम लोग जानते हैं कि रात में आपकी स्कीन कुछ ऐसे तेलों का उत्पादन करती है जो आपको यंग बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होते हैं. या कह लीजिए कि यंग दिखने के लिए इन तेलों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इसलिए आप चाहें तो रात में सोने से पहले अपना मुंह धो सकते हैं लेकिन सुबह उठकर ऐसा ना करें.'
Image
Caption
सलमा हायेक ने आगे कहा, 'मैं अपनी त्वचा को सुबह कभी साफ नहीं करती... मेरी दादी ने मुझे बचपन में बताया था कि रात में आपकी स्कीन उन सभी चीजों की भरपाई करती है जो आप दिन में खो देते हैं और सबसे बड़ी बात, अगर आप रात को अच्छी तरह से अपना मुंह धोकर सोते हैं तो फिर सुबह होने तक वो गंदा भी नहीं होगा.'
Image
Caption
हालांकि, एक्ट्रेस के इस ब्यूटी सीक्रेट पर स्किन एक्सपर्ट की अलग ही राय है. सलमा हायेक का वीडियो देखने के बाद कई एक्सपर्ट्स ने उनके इस तरीके को गलत बताते हुए ऐसा ना करने की सलाह दी है.
Image
Caption
एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक एक्सपर्ट ने लिखा, 'मुझे सलमा बहुत पसंद है लेकिन मैं उनकी दादी के इस नुस्खे से सहमत नहीं हूं. आपकी स्किन के लिए सफाई सबसे जरूरी चीज है.' इसके अलावा भी कई यूजर्स कुछ ऐसा ही कहते नजर आए.