हॉलीवुड पॉप सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की दुनिया दीवानी है. वो एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ ही साथ एक डांसर और एक्टर भी हैं. 52 साल की उम्र में भी सिंगर किसी भी हॉलीवुड सेलेब को मात देती हैं. बीते दिनों जेनिफर ने एक्टर बेन एफ्लेक (Ben Affleck) से शादी की है. सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने कुछ दिन पहले शादी कर ली है. ये जेनिफर की चौथी शादी है. जेनिफर लोपेज को स्टेज पर धूम मचाते और म्यूजिक वीडियो से सबको दीवाना बनाते हुए तो हमने खूब देखा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से हम में से अधिकतर लोग अनजान हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जेनिफर लिन लोपेज का जन्म 24 जुलाई 1969 को न्यूयॉर्क में हुआ था. उनके पिता डेविड लोपेज़ ने आर्मी छोड़ने के बाद गार्जियन इंश्योरेंस कंपनी में एक कंप्यूटर तकनीशियन के रूप में काम किया था. शादी के 33 साल बाद जेनिफ के माता पिता का तलाक हो गया था.
Image
Caption
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जेनिफर लोपेज के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी. इसका नाम 'हाफटाइम' है. 1 घंटे और 35 मिनट के इस शो में अमेरिकी सुपरस्टार की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे हुए जो उनके स्टारडम के पीछे की कहानी कहते हैं.
Image
Caption
डॉक्यूमेंट्री 'हाफटाइम' में जेनिफर ने 2020 की उस घटना का जिक्र किया है जिसमें उनके साथ नस्लवादी (Racism) बर्ताव किया गया. डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि कैसे जिमी किमेल जैसे कमीडियन ने उनका अपमान किया और कॉनन ओ'ब्रायन ने सिंगर के खर्चों पर नस्लवादी चुटकुला सुनाया.
Image
Caption
जेनिफर लोपेज ने डॉक्यमेंट्री में मां के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी खुलसा किया था. मां लुपे रोड्रिगेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि डांस से उनके प्यार के कारण मां के साथ रिश्ते खराब हुए. स्कूल के दिनों में पढ़ाई से उनका ध्यान हटा. जेनिफर आगे बताती हैं कि उनकी मां बहुत सख्त थीं. वो उन्हें खूब पीटती थीं.
Image
Caption
सिंगर कम एक्ट्रेस जेनिफर तीन बार शादी कर चुकी हैं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में उन्होंने बेन एफ्लेक से शादी की है. ये उनकी तीसरी शादी है.
Image
Caption
बेन के साथ जेनिफर की ये चौथी शादी है. इससे पहले वो तीन बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने 1997 में ओजानी नोआ से शादी की थी जो एक साल बाद टूट गई. इसके बाद उन्होंने क्रिस जुड से साल 2001 में शादी की थी जो दो साल बाद टूट गई. जेनिफर ने तीसरी शादी मार्क एंथोनी से साल 2004 में रचाई थी और 10 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.
Image
Caption
बेन एफ्लेक से रिश्ता जेनिफर का पहली बार नहीं जुड़ा है. साल 2002 में भी दोनों ने डेट किया था. दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया था. दोनों अलग हो गए. इसके बाद फिर दोनों एक दूसरे के करीब आए और आखिरकार उन्होंने शादी कर ली.
Image
Caption
जेनिफर को अपना पहला लीडिंग रोल फिल्म ‘सेलेना’ में मिला. वो एक स्टार के तौर पर इंडस्ट्री में जगह बनाने में सफल हुईं. जेनिफर ने Booty, All I Have, Love Don't Cost A Thing, Same Girl, Let's Get Loud, I'm Real, On The Floor जैसे ना जाने कितने हिट गाने दिए हैं जो भारत में भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.