हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने एक बार फिर बैटमैन फेम एक्टर बेन एफ्लेक (Ben Affleck) से शादी कर ली है. दोनों ने एक महीने पहले लास वेगस (Las Vegas) में गुपचुप शादी की है. इसके बाद एक बार फिर उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं. दूसरी बार उन्होंने अमेरिका के जॉर्जिया में शादी की है. ये शादी बेन एफ्लेक के जॉर्जिया वाले बंगले में हुई है. दोनों कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि उनके रिश्ते में कई उतार चढ़ाव भी आए थे पर बेन और लोपेज ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया था. उनकी शादी की वायरल फोटो देख फैंस काफी खुश हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के रिश्ते में खास बात ये है कि वो दोनों काफी साल पहले एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. इसके बाद दोनों अलग हो गए और फिर कई सालों बाद फिर से साथ आ गए. जी हां, बेन और जेनिफर ने साल 2002 में एक दूसरे को डेट किया था. कहा जा रहा था कि दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए थे. (photo courtesy: Twitter)
Image
Caption
बेन के साथ जेनिफर की ये चौथी शादी है. इससे पहले वो तीन बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने 1997 में ओजानी नोआ से शादी की थी जो एक साल बाद टूट गई. इसके बाद उन्होंने क्रिस जुड से साल 2001 में शादी की थी जो दो साल बाद टूट गई. जेनिफर ने तीसरी शादी मार्क एंथोनी से साल 2004 में रचाई थी और 10 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. (photo courtesy: Twitter)
Image
Caption
बेन अफ्लेक ने 2005 में जेनिफर गार्नर से शादी की थी, जिनके साथ उनके तीन बच्चे हैं. 2018 में उनका तलाक हो गया था. (photo courtesy: Twitter)
Image
Caption
बेन और जेनिफर की शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में बेन वाइट कोट और ब्लैक फॉर्मल पैंट्स और जेनिफर वाइट गाउन में नजर आ रही हैं. (photo courtesy: Twitter)
Image
Caption
जुलाई में शादी करने के बाद बेन अफ्लेक और जेनिफर लोपेज कई जगहों पर साथ में स्पॉट किए गए. दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक होती थी. (photo courtesy: Twitter)
Image
Caption
अप्रैल में जेनिफर लोपेज और बेन एफेल्क ने सगाई की थी और उस वक्त जेनिफर लोपेज की अंगूठी चर्चा में आ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर की रिंग की कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर्स थी, यानी भारतीय करेंसी में करीब 37 करोड़ रुपये. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस रिंग की कीमत 10 मिलियन से ज्यादा है, यानी करीब 76 करोड़ रुपये. (photo courtesy: Twitter)
Image
Caption
हॉलीवुड स्टार बेन अफ्लेक और जेनिफर लोपेज ने हाल ही में दूसरी बार अमेरिका के जॉर्जिया में शादी कर ली है. ये शादी बेन अफ्लेक के जॉर्जिया वाले बंगले में हुई है. दोनों ने इससे पहले जुलाई के महीने में शादी की थी जो काफी सुर्खियों में रही. (photo courtesy: Twitter)